"गिरफ्तारी अनुचित या अतार्किक नहीं": AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कोर्ट

ईडी ने बृहस्पतिवार को राऊज एवेन्‍यू कोर्ट के समक्ष दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मदद से दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाले’ के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का वादा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

भाजपा का आरोप- संजय सिंह को बचाने में जुटी केजरीवाल टीम

नई दिल्‍ली:

दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) केस में आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद सजंय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी मामले में दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने माना है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी अनुचित या अतार्किक नहीं है. आप आरोप लगा रही थी कि संजय सिंह की गिरफ्तारी गैरकानूनी है. ईडी ने संजय सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से भाजपा और आप आमने-सामने हैं. इधर, कांग्रेस भी इस मुद्दे आम आदमी पार्टी के साथ नजर आ रही है. 

संजय सिंह पर हैं ये आरोप 

ईडी ने बृहस्पतिवार को राऊज एवेन्‍यू कोर्ट के समक्ष दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मदद से दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाले' के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का वादा किया था. अदालत ने राज्यसभा सदस्य को पांच दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया. ईडी ने कहा, "जांच से पता चला है कि संजय सिंह ने अमित अरोड़ा और दिनेश अरोड़ा के कहने पर आईएमएफएल ब्रांड के लिए ब्रांड पंजीकरण मानदंड बढ़ाने के वास्ते 2020-21 की तत्कालीन प्रस्तावित आबकारी नीति में मनीष सिसोदिया के माध्यम से बदलाव कराने का आश्वासन दिया था."

...वह सरकारी गवाह बन गया

सिसौदिया के करीबी माने जाने वाले कारोबारी दिनेश अरोड़ा कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में आरोपी था. बाद में वह सरकारी गवाह बन गया. उसने कहा, "इसके बदले में, सिंह के एक सहयोगी/टीम सदस्य यानी विवेक त्यागी को अमित अरोड़ा यानी अरालियास हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की व्यावसायिक कंपनी में हिस्सेदारी दी गई थी."

Advertisement

गिरफ्तारी से 'घबराया' आप नेतृत्‍व- भाजपा 

भाजपा ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप आदमी पार्टी का नेतृत्व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह की ‘शराब घोटाले' में गिरफ्तारी से ‘घबराया' हुआ है और उन्हें बचाने के लिए भारी मात्रा में अपने संसाधनों का व्यय कर रहा है. ईडी ने बुधवार को ‘आप' नेता संजय सिंह को हिरासत में ले लिया था.

Advertisement
मनीष सिसोदिया के बाद वह दूसरे कद्दावर ‘आप' नेता हैं, जिन्हें ईडी ने अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति में कथित अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया है.

भाजपा का आरोप- संजय सिंह को बचाने में जुटी केजरीवाल टीम

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और सांसद प्रवेश वर्मा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केजरीवाल इस ‘घोटाले के सरगना' हैं और उनकी भूमिका की भी जल्द जांच की जाएगी. वर्मा ने सवाल किया, "क्या केजरीवाल को देश की न्यायपालिका पर भरोसा नहीं जो उनकी पार्टी प्रदर्शन कर रही है और भ्रष्ट को बचाने के लिए बड़ी मात्रा में राशि व्यय कर रही है." उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने मामले में आरोपी सिंह और सिसोदिया को ‘बचाने' के लिए ‘बड़े वकीलों' की सेवा लेने पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. भाजपा नेताओं ने कहा कि केजरीवाल की पूरी पार्टी सिंह को बचाने की कोशिश कर रही है जिन्हें ‘शराब घोटाले' में पकड़ा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-