जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा वापस दिए जाने की मांग को लेकर महबूबा मुफ्ती द्वारा अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण का संदर्भ देने की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कहा कि पीडीपी अध्यक्ष को इस संबंध में माफी मांगनी चाहिए. भाजपा ने मांग की है कि इसकी जांच भी होनी चाहिए कि महबूबा का संगठन (तालिबान) के साथ कोई संबंध तो नहीं है. महबूबा पर नाराजगी जताते हुए भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश अब उनके राजनीतिक ‘छल और पाखंड' का शिकार नहीं बनेगा.
महबूबा मुफ्ती ने अफगानिस्तान से की जम्मू-कश्मीर राज्य के दर्जे की तुलना, छिड़ा विवाद
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने ध्रुवीकरण की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है और बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों में अपना विश्वास जताया है.'गुप्ता ने महबूबा के ‘उच्छृंखल बयान' की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘आतंकवादी संगठन तालिबान और हमारे युवाओं के बीच तुलना करके'' जम्मू-कश्मीर के युवाओं का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए.