"राजनीति के अलावा और...", सिंगापुर दौरे की अनुमति में देरी से नाराज़ अरविंद केजरीवाल बोले

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता द्वारा चुना हुआ एक मुख्यमंत्री विदेश क्यों नहीं जा सकता? इसके पीछे राजीनित के अलावा और क्या कारण हो सकता है?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

सिंगापुर दौरे की अनुमति मिलने में हो रही देरी के प्रति दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने सोमवार को कहा, “ जब एक आम नागरिक विदेश जाने के लिए स्वतंत्र है, तो अरविंद केजरीवाल क्यों नहीं जा सकता? जनता द्वारा चुना हुआ एक मुख्यमंत्री विदेश क्यों नहीं जा सकता? इसके पीछे राजीनित के अलावा और क्या कारण हो सकता है?"

उन्होंने कहा, " जब से मैं मुख्यमंत्री बना हूं तब से मैं वैसे ही बहुत कम विदेश गया हूं. बस 1-2 बार ही गया हूं शायद. जब देश की तरक्की की बात हो रही है, देश का नाम रौशन होने जा रहा है. दुनिया हमारे देश की बात कर रही है, तब मुझे लगता है कि हमें पार्टी वाली राजनीति छोड़कर एकजुट होकर बात करनी चाहिए."

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और सिंगापुर जाने की अनुमति रोकने को बताया गलत है. अपने पत्र में सीएम ने लिखा है कि दिल्ली मॉडल को विश्व स्तरीय सम्मेलन में प्रस्तुत करने के लिए सिंगापुर सरकार ने न्योता दिया है और दुनिया भर के कई बड़े नेताओं के सामने दिल्ली मॉडल प्रस्तुत किया जाना है.

उन्होंने कहा, " आज सारी दुनिया दिल्ली मॉडल के बारे में जानना चाहती है. ये न्योता देश के लिए गौरव और मान की बात है. किसी सीएम को इतने महत्वपूर्ण मंच पर जाने से रोकना देशहित के ख़िलाफ़ है. जल्द से जल्द अनुमति दें ताकि इस यात्रा से देश का नाम ऊंचा कर सकूं."

यह भी पढ़ें -
-- मध्य प्रदेश : झाबुआ में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे, दूर-दूर तक पड़े दिखे पुर्जे, कई ट्रेनें प्रभावित
-- राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने भी संसद परिसर में डाला वोट

 

Topics mentioned in this article