कांग्रेस की विचारधारा स्वीकार करने वाले किसी भी व्यक्ति का पार्टी में स्वागत है : खरगे

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की इस टिप्पणी पर कि लिंगायतों के समर्थन से भाजपा के विधायकों की संख्या में इजाफा होगा, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इससे पता चलता है कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने जमीन पर कोई काम नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी व्यक्ति का स्वागत करेगी, जो उसकी विचारधारा को स्वीकार करता है.
मंगलुरु:

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि पार्टी ऐसे किसी भी व्यक्ति का स्वागत करेगी, जो उसकी विचारधारा को स्वीकार करता है और पार्टी नेतृत्व का अनुपालन करता है. खरगे ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि भविष्य में राजनीति में क्या होगा. जगदीश शेट्टर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वापस आने संबंधी के. एस. ईश्वरप्पा के बयान पर खरगे ने कहा, ‘‘मेरी कोई भविष्यवाणी नहीं है और हमने किसी का खून जांच करके उसे पार्टी में नहीं लिया है. अगर वे हमारी विचारधारा को स्वीकार करते हैं, तो उनका स्वागत है.''

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की इस टिप्पणी पर कि लिंगायतों के समर्थन से भाजपा के विधायकों की संख्या में इजाफा होगा, खरगे ने कहा कि इससे पता चलता है कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने जमीन पर कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि भाजपा ने कोई विकास कार्य नहीं किया है. वह यह दावा नहीं कर रहे हैं कि भाजपा उनके काम के आधार पर सत्ता में आएगी.'' खरगे ने कहा कि भाजपा निश्चित तौर पर जीतने की स्थिति में नहीं है और हताशा में बयान दे रही है. उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक दलों को अपनी विचारधारा पर काम करना चाहिए. यदि कोई पार्टी जाति या धर्म के आधार पर चुनाव लड़ती है, तो यह देश और लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.'' खरगे 10 मई को होने वाले चुनाव के प्रचार अभियान के तहत कर्नाटक के तटीय जिलों के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान