सीएम योगी पर विवादित टिप्पणी मामले में दर्ज FIR के खिलाफ SC पहुंचे अनुराग भदौरिया, कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में दर्ज एफआईआर के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में दर्ज एफआईआर के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अदालत से इस एफआईआर रद्द करने की मांग की है. हालांकि अदालत ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट जनवरी के पहले सप्ताह में इस मामले पर सुनवाई करेगी. CJI की बेंच के सामने मामले का उल्लेख करते हुए भदौरिया के वकील ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और एजेंसी उनके पीछे पड़ी हुई है.

बताते चलें कि हाई कोर्ट ने भदौरिया के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने से इनकार कर दिया था. वहीं जिला न्यायाधीश ने अनुराग भदौरिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिला अदालत की तरफ से कहा गया था कि  ‘‘अग्रिम जमानत अर्जी में यह नहीं बताया गया है कि इस मामले में उसकी एक याचिका उच्च न्यायालय से खारिज हो चुकी है. अग्रिम जमानत का आधार अप्रर्याप्त है. लिहाजा अर्जी निरस्त की जाती है.

अनुराग सिंह भदौरिया पर एक टीवी बहस में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ व दिवंगत मंहत अवैधनाथ के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने का इल्जाम है. बीते 12 नवंबर को इस मामले की प्राथमिकी भाजपा नेता हीरो वाजपेई ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी. महंत अवैद्यनाथ गोरखनाथ मठ के महंत थे.

ये भी पढ़ें-

  1. भूपेंद्र पटेल फिर बने गुजरात के CM, PM नरेंद्र मोदी तथा कई CM थे मौजूद
  2. "PM नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो..." : कांग्रेस नेता के बयान पर छिड़ा विवाद
  3. हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा दायर मानहानि केस में दिल्ली के डिप्टी CM को SC से नहीं मिली राहत

 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article