भाजपा विधान पार्षद पर असामाजिक तत्वों ने फेंके अंडे और पत्थर

कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने कहा कि उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत की. बाद में कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया. विकास कार्यों की नींव रखने वाले योगेश्वर ने आरोप लगाया कि पत्थर फेंकने वाले लोगों को कुमारस्वामी (Kumaraswamy) ने काम पर रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भाजपा विधान पार्षद पर असामाजिक तत्वों ने अंडे और पत्थर फेंके. (प्रतीकात्मक फोटो)
रामनगर (कर्नाटक):

चन्नापटना में विकास कार्यों के शिलान्यास के लिए आए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधान परिषद सदस्य और पूर्व मंत्री सी.पी. योगेश्वर की कार पर कथित तौर पर जनता दल (सेक्युलर) JDS से जुड़े असामाजिक तत्वों ने शनिवार को अंडे और पत्थर फेंके. घटना के बाद विधान पार्षद कड़ी सुरक्षा में चन्नापटना तालुक के भैरपटना पहुंचे. पुलिस ने कहा कि चन्नापटना में जेडी (एस) कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी के कारण उन्हें अनहोनी की आशंका हुई.

जेडी (एस) के कार्यकर्ताओं की शिकायत थी कि चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्र से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था. योगेश्वर, जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, कुछ पत्थर और अंडे उनके वाहन की तरफ फेंके गए. हालांकि, घटना में उन्हें चोट नहीं आई. बाद में, बड़ी संख्या में जेडी (एस) कार्यकर्ताओं ने कुमारस्वामी के पक्ष में नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए योगेश्वर की निंदा की.

पुलिस ने कहा कि उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत की. बाद में कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया. विकास कार्यों की नींव रखने वाले योगेश्वर ने आरोप लगाया कि पत्थर फेंकने वाले लोगों को कुमारस्वामी ने काम पर रखा था. योगेश्वर ने आरोप लगाया, “कोई चूक नहीं हुई और न ही नियमों का उल्लंघन हुआ. कुमारस्वामी के साथ समस्या यह है कि वह तालुक में हो रहे कुछ अच्छे कार्यों को बर्दाश्त नहीं कर सकते, जो उनकी सरकार के सत्ता में होने पर नहीं हो पाये थे.”

हालांकि, कुमारस्वामी ने उक्त आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सार्वजनिक कार्यों से संबंधित सभी नियमों की अनदेखी की गई. जेडी (एस) नेता ने आरोप लगाया, “सभी सरकारी नियमों को ताक पर रखते हुए केवल राजनीतिक कारणों से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुख्यमंत्री ने कर्नाटक विधानसभा में कहा था कि कोई भी सरकारी कार्यक्रम इलाके के विधायक की मौजूदगी में होना चाहिए और इस बात को नजरअंदाज कर दिया गया.” इस बीच, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घटना की निंदा की है.

बोम्मई ने ट्वीट किया, “विधान परिषद सदस्य सी. पी. योगेश्वर पर पत्थर और अंडे फेंकना अच्छी बात नहीं है. मैं इसकी निंदा करता हूं. जो भी मामला हो, इसे कानूनी रूप से हल किया जाना चाहिए और किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.”

ये भी पढ़ें:  

Video:कानपुर : तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 22 लोगों की मौत

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article