जनवरी 2026 से उत्पादित सभी दो पहिया वाहनों के लिए ‘एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम’ होगा अनिवार्य

मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि दोपहिया वाहन की खरीद के समय, निर्माता भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित विनिर्देशों के अनुरूप दो सुरक्षात्मक ‘हेडगियर’ की आपूर्ति करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

परिवहन मंत्रालय ने सवारियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अगले वर्ष जनवरी से निर्मित सभी नए दोपहिया वाहनों के लिए ‘एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम' को अनिवार्य कर दिया है, भले उनकी इंजन क्षमता कुछ भी हो.

मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि दोपहिया वाहन की खरीद के समय, निर्माता भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित विनिर्देशों के अनुरूप दो सुरक्षात्मक ‘हेडगियर' की आपूर्ति करेगा.

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, एक जनवरी 2026 को और उसके बाद निर्मित श्रेणी एल2 के वाहनों में, सभी मॉडलों के मामले में, आईएस14664:2010 के अनुरूप एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया जाएगा.''

‘एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम' को अचानक ब्रेक लगाने के दौरान पहिये के जाम होने से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका कम हो जाती है.

Featured Video Of The Day
Gen-Z vs Millennium: Bihar Election 2025 में किसे चुनेंगे छात्र? NIT Patna से NDTV की Ground Report