'उसको जरूर सबक सिखाना': गुजरात में भी एक और अतुल सुभाष जैसे केस, पति ने सुसाइड से पहले दर्द किया बयां

पुलिस ने कहा कि महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. (File Image)
बोटाद:

इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह ही एक पति ने अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. पीड़ित पति ने अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले अपने लिए न्याय की मांग की और बताया कैसे उसकी पत्नी उसे तंग कर रही थी. आत्महत्या का ये मामला गुजरात का है. पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

'उसे सबक सिखाना'

मृतक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपने परिवार को अपनी मौत के लिए पत्नी को सबक सिखाने के लिए कहा. पुलिस के अनुसार, सुरेश साथदिया को 30 दिसंबर को बोटाद जिले के जमराला गांव में उसके घर में छत की हुक से बंधे फंदे से लटका पाया गया था. बोटाद ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि परिजनों को सुरेश के मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्डिंग मिली जिसमें उसने अपनी पत्नी को उसकी मौत के लिए 'सबक सिखाने' का आग्रह किया है. सुरेश साथदिया की आयु 39 साल की थी. 

मानसिक रूप से परेशान था

पुलिस ने बताया कि सुरेश के पिता की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को मृतक व्यक्ति की पत्नी जयाबेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बहू उसके बेटे से बार-बार झगड़ा करके और आए दिन अपने माता-पिता के घर जाकर उसे मानसिक रूप से परेशान करती थी. प्राथमिकी में कहा गया है कि सुरेश अपनी पत्नी को घर लौटने के लिए मनाने के वास्ते अपने ससुराल गया था, लेकिन जब उसने साथ चलने से इनकार कर दिया तो वह घर लौट आया और वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद फंदे से लटक गया.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

अतुल सुभाष के साथ क्या हुआ था

सुरेश साथदिया की आत्महत्या का मामला इंजीनियर अतुल सुभाष के मामले की तरह ही. अतुल सुभाष ने भी अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया से तंग आकर सुसाइड कर ली थी. हालांकि मरने से पहले उन्होंने एक वीडियो संदेश छोड़ा था. जिसमें अपने लिए इंसाफ की मांग की थी. साथ ही ये बताया था कि कैसे उनकी पत्नी अपनी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया के साथ मिलकर उन्हें परेशान कर रही थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़ें- 3 साल से दिल्ली के पालम विहार में अवैध तरीके से रह रहा था बांग्लादेशी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्‍थे

Advertisement

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के पहले हुई रेकी, Security Experts से जानें ये हमला पहले से कितना था अलग?