आंध्र प्रदेश सरकार ने बनाए 13 नए जिले, CM जगन मोहन रेड्डी ने पूरा किया अपना चुनावी वादा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को राज्य में 13 नए जिलों का गठन किया है. जिसके साथ ही राज्य में कुल जिलों की संख्या 13 से बढ़कर 26 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आंध्र प्रदेश राज्य में कुल जिलों की संख्या 13 से बढ़कर 26 हो गई है.
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को राज्य में 13 नए जिलों का गठन किया है. जिसके साथ ही राज्य में कुल जिलों की संख्या 13 से बढ़कर 26 हो गई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को गुंटूर जिले के ताडेपल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के 13 नए जिलों का शुभारंभ किया. सीएम रेड्डी ने पुजारियों द्वारा निर्धारित "शुभ मुहूर्त" के दौरान ही जिलों का शुभारंभ किया. सभी नए जिले आज से अस्तित्व में आएंगे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि अधिक जिलों का निर्माण सभी क्षेत्रों के विकास की ओर एक कदम है.

ये भी पढ़ें-  हेट स्पीच मामला: इजाज़त न होने के बावजूद आयोजित की गई हिन्दू महापंचायत, दिल्ली पुलिस का बयान

बता दें कि सीएम रेड्डी ने साल 2019 के विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करते हुए वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो 25 लोकसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक को एक जिला बना देगी. अपने इसी वादे को आज उन्होंने पूरा कर दिया है और राज्य को 13 नए जिले दिए हैं.

Advertisement

वहीं रविवार शाम को जारी नए जिलों के लिए औपचारिक अधिसूचना के साथ ही राज्य सरकार ने सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों में फेरबदली की है और नव निर्मित जिलों में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए हैं. इसी बीच आंध्र प्रदेश मंत्रिपरिषद की गुरुवार को सुबह 11 बजे बैठक होने वाली. इस दौरान सत्ता में रहने के बाद प्रशासन में सुधार के लिए और निर्णय लेने की उम्मीद है.

Advertisement

VIDEO: भड़काऊ भाषण देने के मामले में यति नरसिंहानंद के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस किया दर्ज


Featured Video Of The Day
Irritable Bowel Syndrome (IBS): लक्षण, कारण, बचाव, घरेलू नुस्खे और इलाज
Topics mentioned in this article