"व्याकुल नेता ने एक कन्फ्यूज फिल्म स्टार को दिया इंटरव्यू..": कमल हासन की राहुल से बातचीत पर BJP

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत ने बिना एक सैनिक भेजे हुए चीन पर 2000 साल तक राज किया था. ये बात एक प्रसिद्ध चीनी फिलोस्फर ने कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के कमल हासन को दिए इंटरव्यू को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. उन्होंने कहा कि चिरकुपित चिर व्याकुल नेता ने आज एक कन्फ्यूज फिल्म स्टार को इंटरव्यू दिया है. राहुल गांधी ने कमल हसन को भ्रमित करने वाला इंटरव्यू दिया. उन्हें गंगई कोड राजा चोल उनको हिंदू नजर नहीं आते हैं.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी भ्रमण करते-करते और भ्रम के शिकार हो गए हैं. ये मोदी विरोध का मोतियाबिंद होने की वजह से हर चीज का अंध विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि भारत को आत्मसमर्पण कर देना चाहिए.

बीजेपी सांसद ने कहा कि साफ हो गया है कि कांग्रेस की मंशा क्या है? चीन के सामने सरेंडर कर दिया जाए ये बोल रहे हैं. आपके खानदान के लोगों ने भारत की जमीन चीन से गंवाई थी. आप भारत वासियों का मनोबल क्यों नीचा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि चीन से लिए दान की वजह से या उनकी पार्टी से किए करार की वजह से चार देश बता दें जो चीन के साथ खड़ा हो, भारत के साथ तो पूरी दुनिया खड़ी है. भारत ने बिना एक सैनिक भेजे हुए चीन पर 2000 साल तक राज किया था. ये बात एक प्रसिद्ध चीनी फिलोस्फर ने कहा था.

Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: Tickets की लंबी Waiting, Stations पर भीड़, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर? | Bihar