रामनवमी हिंसा के बाद अमित शाह का पहला बंगाल दौरा, 14 अप्रैल को जनसभा करेंगे संबोधित

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के एक नेता ने कहा कि अमित शाह जी 14 अप्रैल से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. उनका बीरभूम में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
15 अप्रैल को शाह दक्षिणेश्वर मंदिर जाएंगे और बंगाली नववर्ष के अवसर पर पूजा करेंगे.
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 14 अप्रैल से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. राज्य में रामनवमी की हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का ये पहला दौरा है. सूत्रों के अनुसार इस दौरान बीरभूम जिले में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे और संगठन की बैठकों में हिस्सा लेंगे. जबकि 15 अप्रैल को बंगाली नव वर्ष पर दक्षिणेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के एक नेता ने कहा कि अमित शाह जी 14 अप्रैल से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. उनका बीरभूम में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. वह संगठनात्मक स्थिति का भी जायजा लेंगे और प्रदेश नेतृत्व के साथ बैठकें करेंगे. 15 अप्रैल को वह दक्षिणेश्वर मंदिर जाएंगे और बंगाली नववर्ष के अवसर पर पूजा करेंगे.''

शाह ऐसे समय में बंगाल का दौरा करेंगे जब पार्टी पंचायत चुनाव से पहले अपने संगठनात्मक तंत्र को मजबूत करने में जुटी हुई है. हालांकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शाह की इस प्रस्तावित यात्रा को ज्यादा महत्व देने से परहेज किया है.

"भीड़ ना लगाएं...": कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच AIIMS ने जारी की कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल में ग्रामीण चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राज्य में भाजपा नेताओं के दौरे बढ़ेंगे। लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है.''

उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि कैसे भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में डेरा डाला था. लेकिन पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. प्रदेश भाजपा अब राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है.''

भाजपा 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद आंतरिक गुटबाजी और कई नेताओं के दल बदल लेने से परेशान है. पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, पार्टी सांसद अर्जुन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और छह विधायक चुनाव के बाद से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

बंगाल में शाह का कार्यक्रम कमजोर मानी जाने वाली देश की 144 लोकसभा सीट पर अपने संगठन को मजबूत करने के भाजपा के ‘लोकसभा प्रवास' अभियान का हिस्सा है. वर्ष 2019 के आम चुनाव में भाजपा को इन सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी ने तब बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीट में से 18 पर जीत हासिल की थी.

भाजपा नेता ने कहा कि शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा राज्य के 24 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करते हुए 12-12 रैलियों को संबोधित करेंगे.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस 2021 में 292 सीट में से 215 सीट जीतकर राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में आई थी, जबकि भाजपा ने 77 सीट जीती थीं.

नड्डा इस साल जनवरी और फरवरी में प्रवास अभियान के तहत पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.

Advertisement

बीरभूम को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में सीबीआई द्वारा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद दक्षिण बंगाल के इस जिले में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

संगठित अपराध को खत्म करने के लिए अंतरराज्यीय गिरोहों पर कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे हैं अमित शाह: सूत्र

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगे