कर्नाटक दौरे पर आज भारत माता मंदिर का उद्घाटन करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

भाजपा इस यात्रा को जिले में चुनाव प्रचार की शुरुआत के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना बना रही है. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इस जिले को कर्नाटक में ‘हिंदुत्व की प्रयोगशाला’ कहा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक का दौरा करेंगे.

कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शनिवार को होने वाली दक्षिण कन्नड जिले की यात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. शाह देश के पहले सहकारिता मंत्री के नाते सरकारी यात्रा पर यहां आ रहे हैं, लेकिन भाजपा इसे राज्य में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अवसर के रूप में भी देख रही है.

अमित शाह आधिकारिक कार्यक्रम के तहत जिले के पुत्तुर में ‘सेंट्रल एरिकानट एंड कोकोआ मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग को-ऑपरेटिव लिमिटेड' (काम्पको) के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह हनुमानगिरि में धर्मश्री प्रतिष्ठान द्वारा बनाये गये भारत माता मंदिर का उद्घाटन करेंगे. तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बाद यह दक्षिण भारत में भारत माता का दूसरा मंदिर होगा.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा ने कार्यक्रम में कम से कम एक लाख लोगों के भाग लेने की योजना बनाई है. अमित शाह यहां भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और बाद में पुत्तुर स्थित अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वह ईश्वरमंगला में हनुमागिरि मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. भाजपा इस यात्रा को जिले में चुनाव प्रचार की शुरुआत के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना बना रही है. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इस जिले को कर्नाटक में ‘हिंदुत्व की प्रयोगशाला' कहा जाता है.

यह भी पढ़ें-
एयर इंडिया ने 500 नए विमान खरीदने के लिए सौदा किया : रिपोर्ट
सिंगापुर से लालू यादव आज वापस आ रहे हैं भारत, बेटी ने की मार्मिक अपील
तुर्की-सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 24,000 पार : बार-बार गलती मान रहे एर्दोगन, क्या है कारण?

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: इधर Nitish शपथ को तैयार, उधर Rohini Acharya का नया बवाल! Syed Suhail | Bihar CM
Topics mentioned in this article