6 minutes ago

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर परिसर की आधारशिला रखेंगे. 11 महीने में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले से इसे काफी अहम माना जा रहा है. वहीं जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है.वहीं वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर मामले पर भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं भारत के टैरिफ के संबंध में ट्रंप से जब पूछा गया कि, क्या वह 50% टैरिफ की घोषणा के बाद व्यापार वार्ता में वृद्धि की उम्मीद करते हैं, तो जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "नहीं, जब तक हम इसे हल नहीं कर लेते, तब तक नहीं. देश-दुनिया का हर अपडेट जानें यहां.

LIVE UPDATES...........

Aug 08, 2025 11:50 (IST)

मराठी फिल्म 'खालिद का शिवाजी' पर विवाद गहराता जा रहा है. हिंदू संगठनों की ओर से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं

पुणे में हिंदू राष्ट्र समन्वय समिति ने बालगंधर्व चौक पर धरना देकर मराठी फिल्म ‘खालिद का शिवाजी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. समिति के अनुसार, फिल्म में ऐतिहासिक रूप से गलत दावे और छत्रपति शिवाजी महाराज का विकृत चित्रण किया गया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं और कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस धरना में इतिहास के विद्वान, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए. इस विवाद के चलते मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक सरकारी कार्यक्रम में उनकी स्पीच में भी बाधा डाली गई थी.

Aug 08, 2025 11:41 (IST)

वायदा बाजार में सोने का भाव चढ़ा

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव शुक्रवार को 557 रुपये चढ़कर 1,02,025 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 557 रुपये यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 1,02,025 प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,929 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है.

Aug 08, 2025 10:42 (IST)

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों का सोना और गांजा जब्त

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 7 अगस्त को कस्टम विभाग (एयरपोर्ट कमिश्नरेट, कस्टम्स ज़ोन-III) ने दो बड़ी कार्रवाइयों में करोड़ों रुपये का अवैध सामान जब्त किया. इन ऑपरेशनों में क़रीब 3.72 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और गांजा पकड़ा गया. दोनों मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Aug 08, 2025 09:55 (IST)

सड़क किनारे बने बस स्टॉप में जा घुसा ट्रॉली ट्रक

मुंबई के वर्ली इलाके में एक हैरान कर देने वाला हादसा हुआ. यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रॉली ट्रक अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने BEST बस स्टॉप में जा घुसा. ये पूरा मामला वर्ली के सेंचुरी बाज़ार के पास का है. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने ट्रक पर से कंट्रोल खो दिया था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. ये घटना 7 अगस्त की शाम को हुई और पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

Aug 08, 2025 07:56 (IST)

रत्नागिरी: निजी बस में महिला से छेड़छाड़

मुंबई से सिंधुदुर्ग के लिए निकली एक निजी बस में महिला से छेड़छाड़ की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के कारण बस को सीधे सुबह-सुबह रत्नागिरी ग्रामीण पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज की. शिकायत दर्ज होने के बाद बस को सिंधुदुर्ग के लिए रवाना किया गया.

Aug 08, 2025 07:05 (IST)

24 घंटे में बनेगा धराली को जोड़ने वाला बेली पुल

धराली में राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. 24 घंटे में धराली को जोड़ने वाला बेली पुल बनाया जाएगा.  गंगनानी में रात से ही पुल बनाने का काम शुरु हुआ है.  BRO ने एनडीटीवी को बताया कि 24 घंटे के अंदर गंगनानी को धराली से जोड़ने वाला बेली पुल तैयार किया जा सकता है.

Advertisement
Aug 08, 2025 06:10 (IST)

उत्तरकाशी आपदा: 60 से ज्यादा लोग अब भी लापता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को आई आपदा से पूरा देश अब तक बुरी तरह डरा हुआ है. पहाड़ से आए सैलाब में पूरा गांव मलबे के ढेर में तबदील हो चुका है. अभी भी इस मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. 60 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. अब तक 274 लोगों का रेक्स्यू किया जा चुका है

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: 3 दिन की जद्दोजहद के बाद NDTV ने पार किया गंगनानी का टूटा पुल | Uttarakhand