20 days ago

बिहार के सीतामढ़ी जिले में मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास को लेकर उत्साह का माहौल है. इस ऐतिहासिक अवसर पर कई साधु-संतों और नेताओं ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया. 

राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए गए 'वोट चोरी' के गंभीर आरोपों पर आयोग ने सख्ती दिखाई है. चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले की जांच करने के लिए राहुल गांधी से हलफनामा देने की मांग की है. सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग ने कहा कि यदि राहुल गांधी को अपने विश्लेषण पर भरोसा है और वे चुनाव आयोग के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सच मानते हैं, तो उन्हें बिना किसी हिचकिचाहट के घोषणा-पत्र (डिक्लरेशन) पर हस्ताक्षर करने चाहिए

Aug 08, 2025 23:19 (IST)

दो कैदियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

दिल्ली की तिहाड़ जेल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो कैदियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, यह घटना जेल नंबर 8 और 9 के बीच स्थित एक नाले के पास हुई, जहां दोनों कैदी गिर गए थे. गिरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Aug 08, 2025 21:48 (IST)

नासिक के चांदवड़ में तेज़ गति से आ रहे छोटे टैम्पो ने पैदल चल रहे स्कूली छात्रों को कुचला, 2 की मौत

नासिक के चांदवड़ में तेज गति से आ रहे छोटे टैम्पो ने पैदल चल रहे स्कूली छात्रों को कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. ये शाम 5 बजे की घटना है. बच्चे स्कूल से पैदल लौट रहे थे.

Aug 08, 2025 21:46 (IST)

गढ़चिरौली में हीरो कंपनी के शोरूम की इमारत का हिस्सा ढहने से 3 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक पुरानी इमारत का हिस्सा अचानक गिर गया. यह हादसा हीरो कंपनी के बाइक शोरूम में हुआ. मलबे में दबकर तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत करीब 50 साल पुरानी बताई जा रही है. लोकल प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है. प्रशासन ने पूरे इलाके की पुरानी इमारतों की जांच के आदेश दिए हैं.

Aug 08, 2025 18:12 (IST)

सेंट्रल टर्मिनल में एक बस के अंदर एक लावारिस बैग मिला

सेंट्रल सेक्रेटेरिएट के पास सेंट्रल टर्मिनल में एक बस के अंदर एक लावारिस बैग मिला. इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई. पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बैग की जांच की जा रही है.

Aug 08, 2025 17:45 (IST)

हिमाचल मौसम अपडेट

हिमाचल मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 6 घंटों के दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन में अनेक स्थानों पर हलकी से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Aug 08, 2025 15:41 (IST)

माता सीता का मंदिर मातृत्व शक्ति को समर्पित : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां पुनौरा धाम में दिव्य मां और शक्ति की प्रतिमूर्ति मां जानकी का एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा. यह 60 एकड़ में फैला होगा और इसमें लगभग 890 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसमें से 137 करोड़ रुपये माता सीता के मौजूदा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आवंटित किए जाएंगे और 728 करोड़ रुपये परिक्रमा पथ और अन्य संबंधित संरचनाओं के निर्माण के लिए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के भाग्योदय की शुरुआत है, माता सीता का मंदिर मातृत्व शक्ति को समर्पित है.

Advertisement
Aug 08, 2025 15:38 (IST)

पुनौरा धाम में अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...मैं भगवान राम और जानकी माता के भक्तों को बधाई देता हूं, क्योंकि पुनौरा धाम में जानकी माता मंदिर के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी गई है.

Aug 08, 2025 15:36 (IST)

देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का किसी को हक नहीं : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और लालू संसद में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रहे हैं. लालू एंड कंपनी को नहीं पता कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, एनडीए की सरकार है. देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का किसी को हक नहीं है."

Advertisement
Aug 08, 2025 15:29 (IST)

झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, नीरज सिंह हत्याकांड में मिली जमानत

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. आज उन्हें जमानत मिल गयी है. झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह हत्या मामले में 2017 से जेल में बंद हैं. उन्होंने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. आज उन्हें राहत मिली है.करीब सात साल से वे जेल में बंद हैं. धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या मामले में आरोपी झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को निचली अदालत से जब जमानत नहीं मिली तो उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. यहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली थी. इसके बाद वे जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट गए थे. आखिरकार उन्हें राहत मिली.

Aug 08, 2025 14:55 (IST)

17 साल बाद परिवार से मिली महिला, एनजीओ की मदद से हुआ संभव

राजस्थान के भरतपुर में डिप्रेशन की शिकार एक महिला 2008 में घर छोड़कर चली गई थी. परिवार ने उसे मृत मान लिया था. लेकिन अब 17 साल बाद एक एनजीओ की मदद से महिला दोबारा परिवार से मिल गई है. वो जब लापता हुई थी तो बच्चे छोटे थे, अब उनकी शादी हो गई है और उनके भी बच्चे हो चुके हैं. 

रिपोर्टर - ललितेश कुशवाहा

Advertisement
Aug 08, 2025 13:31 (IST)

गंगनानी में तेज बारिश शुरू, पुल बनाने का काम रुका

गंगनानी में तेज बारिश शुरू होने के बाद पुल बनाने का काम रोक दिया गया. मौसम सही होने पर ही पुल बनाने का काम किया जाएगा.

Aug 08, 2025 12:44 (IST)

धराली आपदा: सुबह से 80 लोगों को निकालकर मातली पहुंचाया गया

 उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के आपदाग्रस्त धराली गांव के आसपास के क्षेत्रों में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने का काम शुक्रवार को भी जारी रहा. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बचाव और राहत कार्यों को हवाई मार्ग से अंजाम दिया जा रहा है. उत्तरकाशी जिला आपातकालीन अभियान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह से अब तक 80 श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए हर्षिल से आईटीबीपी के मातली हेलीपैड पहुंचाया गया. अब तक कुल 452 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है.

Advertisement
Aug 08, 2025 11:50 (IST)

मराठी फिल्म 'खालिद का शिवाजी' पर विवाद गहराता जा रहा है. हिंदू संगठनों की ओर से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं

पुणे में हिंदू राष्ट्र समन्वय समिति ने बालगंधर्व चौक पर धरना देकर मराठी फिल्म ‘खालिद का शिवाजी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. समिति के अनुसार, फिल्म में ऐतिहासिक रूप से गलत दावे और छत्रपति शिवाजी महाराज का विकृत चित्रण किया गया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं और कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस धरना में इतिहास के विद्वान, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए. इस विवाद के चलते मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक सरकारी कार्यक्रम में उनकी स्पीच में भी बाधा डाली गई थी.

Aug 08, 2025 11:41 (IST)

वायदा बाजार में सोने का भाव चढ़ा

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव शुक्रवार को 557 रुपये चढ़कर 1,02,025 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 557 रुपये यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 1,02,025 प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,929 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है.

Aug 08, 2025 10:42 (IST)

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों का सोना और गांजा जब्त

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 7 अगस्त को कस्टम विभाग (एयरपोर्ट कमिश्नरेट, कस्टम्स ज़ोन-III) ने दो बड़ी कार्रवाइयों में करोड़ों रुपये का अवैध सामान जब्त किया. इन ऑपरेशनों में क़रीब 3.72 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और गांजा पकड़ा गया. दोनों मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Aug 08, 2025 09:55 (IST)

सड़क किनारे बने बस स्टॉप में जा घुसा ट्रॉली ट्रक

मुंबई के वर्ली इलाके में एक हैरान कर देने वाला हादसा हुआ. यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रॉली ट्रक अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने BEST बस स्टॉप में जा घुसा. ये पूरा मामला वर्ली के सेंचुरी बाज़ार के पास का है. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने ट्रक पर से कंट्रोल खो दिया था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. ये घटना 7 अगस्त की शाम को हुई और पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

Aug 08, 2025 07:56 (IST)

रत्नागिरी: निजी बस में महिला से छेड़छाड़

मुंबई से सिंधुदुर्ग के लिए निकली एक निजी बस में महिला से छेड़छाड़ की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के कारण बस को सीधे सुबह-सुबह रत्नागिरी ग्रामीण पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज की. शिकायत दर्ज होने के बाद बस को सिंधुदुर्ग के लिए रवाना किया गया.

Aug 08, 2025 07:05 (IST)

24 घंटे में बनेगा धराली को जोड़ने वाला बेली पुल

धराली में राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. 24 घंटे में धराली को जोड़ने वाला बेली पुल बनाया जाएगा.  गंगनानी में रात से ही पुल बनाने का काम शुरु हुआ है.  BRO ने एनडीटीवी को बताया कि 24 घंटे के अंदर गंगनानी को धराली से जोड़ने वाला बेली पुल तैयार किया जा सकता है.

Aug 08, 2025 06:10 (IST)

उत्तरकाशी आपदा: 60 से ज्यादा लोग अब भी लापता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को आई आपदा से पूरा देश अब तक बुरी तरह डरा हुआ है. पहाड़ से आए सैलाब में पूरा गांव मलबे के ढेर में तबदील हो चुका है. अभी भी इस मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. 60 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. अब तक 274 लोगों का रेक्स्यू किया जा चुका है

Featured Video Of The Day
Weather Update: देशभर में Monsoon की 'ओवरटाइम' तबाही! नदी, नाले उफान पर, शहर-शहर मचा हाहाकार