भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पीएम मोदी ने तीन देशों के दौरे को किया रद्द , करेंगे CCS की बैठक

पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चेताया है. सेना ने साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करता है तो उसके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारत के एयरस्ट्राइक में अब तक 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारतीय सेना ने साफ किया है कि उनकी एयरस्ट्राइक में कई आतंकी ठिकानों और कैंपों को भी मिट्टी में मिला दिया गया है. आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई से  पाकिस्तान तिलमिला गया है. यही वजह है कि उसने भारत की इस कार्रवाई के ठीक बाद ही नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर फायरिंग शुरू कर दी.

पाकिस्तान की इस फायरिंग का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. दोनों ही सेनाओं के बीच एलओसी पर लगातार फायरिंग हो रही है. दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने अपने आगामी तीन देशों के दौरे को रद्द कर दिया है. आपको बता दें कि पीएम आगमी कुछ दिनों में क्रोएशिया, नीदरलैंड्स और नॉर्वे की यात्रा पर जाने वाले थे. पीएम मोदी ने सेना के एयरस्ट्राइक के बाद कैबिनेट की बैठक भी ली. इस बैठक में उन्होंने सेना को इस ऑपरेशन के लिए बधाई भी दी.

भारत ने इस एयरस्ट्राइक के बाद ये भी साफ कर दिया है कि इस एक्शन के दौरान सिर्फ और सिर्फ आतंकी कैंप और अन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया गया है. इस एयरस्ट्राइक के दौरान किसी भी सैन्य ठिकाने और रिहायशी इलाके को निशाना नहीं बनाया गया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि पाकिस्तान पर हुए एयरस्ट्राइक को लेकर विदेश मंत्रालय ने सेना के अधिकारियों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन पर जानकारी देते हुए अब तक पाकिस्तान की तरफ से किए गए सभी आतंकी हमलों के विजुअल्स दिखाए गए. इसके बाद विदेश सचिव ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ उजागर हुआ है और उसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाना था. लेकिन देश की जनता और सरकार ने इसे सफल नहीं होने दिया.

Advertisement

वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बल के ऑपरेशन सिंदूर को कैसे अंजाम दिया गया. उन्होंने यह बात एकदम साफ शब्दों में कही है कि भारत ने उकसावे की कार्रवाई नहीं की है, पाकिस्तान सेना और नागरिकों के ठिकानों को किसी तरह से निशाना नहीं बनाया गया है. लेकिन अगर आगे पाकिस्तान किसी तरह की हिमाकत करता है तो उसका जोरदार जवाब दिया जाएगा.

Advertisement

Topics mentioned in this article