कोरोना पर SC के स्वत: संज्ञान केस में हरीश साल्वे एमिकस क्यूरी के पद से हटे, अगली सुनवाई 27 अप्रैल को

कोरोना पर स्वत: संज्ञान मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान हरीश साल्वे ने एमिकस क्यूरी बनने से इनकार कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोरोना पर SC के स्वत: संज्ञान केस में एमिकस क्यूरी हरीश साल्वे ने पद से हटने का किया अनुरोध.
नई दिल्ली:

कोरोना पर स्वत: संज्ञान मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान हरीश साल्वे ने एमिकस क्यूरी बनने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने भी हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी के पद से मुक्त कर दिया है. जानकारी के अनुसार, हरीश साल्वे का कहना है कि उन्हें कोविड-19 संबंधित मामले में न्याय मित्र बनाए जाने पर कुछ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की आलोचना की थी. इस वजह से हरीश साल्वे ने खुद को इस मामले से हटाने का अनुरोध किया था. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हट जाने की अनुमति दे दी है.

इस पर तुषार मेहता ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. मैंने डिजिटल मीडिया में ऐसी बातें देखीं, जो लगभग गालियों के बराबर हैं. लेकिन हरीश साल्वे को मना नहीं करना चाहिए.

वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने कहा कि हमें ही नहीं पूरे देश को यही लग रहा है. पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना काल में हाईकोर्ट में सुनवाई को रोका है. 

Advertisement

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने ही सरकार को कहा था कि हाईकोर्ट में जाकर बात रखें. आप लोगों को संस्थान को बचाना चाहिए.

Advertisement

तुषार मेहता ने कहा कि वकीलों को परसेप्शन पर ही बयान नहीं देना चाहिए. हम चाहते हैं कि सीजीआई को एक अच्छा फेयरवेल मिले.

Advertisement

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई मंगलवार तक टाल दी है. केंद्र के अनुरोध पर सुनवाई टाली गई है. कोरोना मामले पर सुनवाई अब 27 अप्रैल को होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ED Notice to Mahesh Babu: सुपरस्टार महेश बाबू को ED का समन, 27 April को किया तलब
Topics mentioned in this article