3 years ago
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज अमरनाथ (Amarnath) की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही हुई है. अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. तेज बहाव के चलते श्रद्धालुओं के टेंट बह गए हैं. मौके पर बचाव एवं राहत कार्य चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं. वहीं अन्य एजेंसियां भी बचाव और राहत में सहयोग कर रही हैं.
Jul 08, 2022 22:10 (IST)
अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, अगले आदेश तक यात्रा स्थगित
सरकार ने अगले आदेश तक अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया है. बादल फटने की वजह से अभी तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटनास्थल पर अभी भी बचाव कार्य जारी है.
सरकार ने अगले आदेश तक अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया है. बादल फटने की वजह से अभी तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटनास्थल पर अभी भी बचाव कार्य जारी है.
Jul 08, 2022 20:53 (IST)
अमरनाथ में बादल फटने की घटन को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया दुख
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पवित्र गुफा के निकट बादल फटने से श्रद्धालुओं की असामयिक मृत्यु बेहद दुखद है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवदेनाएं हैं. मैं घायल व लापता श्रद्धालुओं की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पवित्र गुफा के निकट बादल फटने से श्रद्धालुओं की असामयिक मृत्यु बेहद दुखद है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवदेनाएं हैं. मैं घायल व लापता श्रद्धालुओं की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं.
Jul 08, 2022 20:47 (IST)
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना को लेकर एलजी मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिंन्हा ने अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद से ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ, सेना, राज्य पुलिस और अमरनाथ श्राइन प्रशासन के लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके भी आदेश दिए गए हैं. मैं खुद इस पूरे बचाव कार्य की निगरानी कर रहा हूं.
Jul 08, 2022 20:17 (IST)
अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, केंद्र ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना के बाद अभी तक 9 लोगों की मौत की खबर है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से एसडीआरएफ औऱ एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. हम प्रभावितों को बचाने के लिए हर संभव मदद मुहैया कराएंगे.
Jul 08, 2022 20:10 (IST)
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने को लेकर अमित शाह ने एलजी से की बात
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से फोन पर बात की है. अमित शाह ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है.
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से फोन पर बात की है. अमित शाह ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है.
Jul 08, 2022 20:02 (IST)
अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अभी तक 9 लोगों की मौत की खबर आ रही है. जबकि कई अन्य यात्री लापता हैं. घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है.
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अभी तक 9 लोगों की मौत की खबर आ रही है. जबकि कई अन्य यात्री लापता हैं. घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है.