ब्रिक्स में पहलगाम हमले की कड़ी निंदा हुई: PM मोदी की ब्राजील यात्रा पर विदेश मंत्रालय

सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि ने कहा, प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पहलगाम में हुआ हमला पूरी मानवता पर हमला है. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों को वित्तपोषित करने, बढ़ावा देने और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PM ने ब्रिक्स समूह में विज्ञान और अनुसंधान कोष स्थापित करने पर विचार करने के संदर्भ में कुछ सुझाव दिए
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में वैश्विक संगठनों में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया
  • उन्होंने बहुपक्षीय, समावेशी विश्व व्यवस्था की आवश्यकता को रेखांकित किया
  • प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को मानवता के लिए गंभीर चुनौती बताया
  • भारत अगले वर्ष ब्रिक्स की अध्यक्षता करेगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

प्रधानमंत्री की ब्राजील यात्रा पर विदेश मंत्रालय की और से सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग की गई. सचिव (आर्थिक संबंध) दामू रवि ने कहा "प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान दोहराया कि 20वीं सदी के वैश्विक संगठनों में 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने की क्षमता का अभाव है. इसलिए उन्होंने बहुपक्षीय संगठनों में सुधार के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने बहुध्रुवीय, समावेशी विश्व व्यवस्था का आह्वान किया और कहा कि वैश्विक शासन संस्थाओं, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, IMF, विश्व बैंक और WTO को समकालीन वास्तविकताओं और समय को प्रतिबिंबित करने के लिए तत्काल सुधार करना होगा."

अगले वर्ष भारत ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालेगा

उन्होंने आगे कहा कि तेजी से बदलते वैश्विक घटनाक्रम के संदर्भ में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का बहुत महत्व है. प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का महत्व और बढ़ गया है. इसने पूरे शिखर सम्मेलन को और बड़ा कर दिया है. भारत ब्रिक्स का संस्थापक सदस्य है और अगले वर्ष भारत ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालेगा."

Advertisement

दामू रवि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शांति एवं सुरक्षा सत्र के दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर बात की. उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद आजमानवता के लिए सबसे गंभीर चुनौती बन गया है. आतंक दुनिया के लिए खतरा है. प्रधानमंत्री ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ खड़े रहे और इसका समर्थन करने वाले मित्र देशों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जो आंतकवादियों को फंड दे रहे है उनको इसके बुरे नतीजे भुगतने होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hafiz Saeed, Masood Azhar को भारत को सौंपने के लिए तैयार Pakistan, Bilawal Bhutto का बड़ा बयान