LIC का आईपीओ लाने के सरकार के फैसले के खिलाफ 5 मार्च को देशभर में प्रदर्शन करेंगे बीमा कर्मचारी

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमले के ऐलान और अन्‍य पश्चिमी देशों की ओर से रूस पर  लगाई गई पाबंदियों का असर बाजार पर देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेत दिया है कि यूक्रेन पर रूसी हमले से दुनिया के बदले हालात के चलते सरकार, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफर) के टाइमिंग को लेकर खुले दिमाग से फैसला करेगी. करीब आठ अरब रुपये का एलआईसी का आईपीओ, निवेशकों के लिए मार्च माह के दूसरे सप्‍ताह में खुलने की संभावना थी. यूरोप में बने तनाव के माहौल के चलते पिछले सप्‍ताह वित्‍तीय बाजार उतार-चढ़ाव भरा रहा है. रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमले के ऐलान और अन्‍य पश्चिमी देशों की ओर से रूस पर  लगाई गई पाबंदियों का असर बाजार पर देखने को मिला है. इस बीच, LIC का IPO लाने के सरकार के फैसले के खिलाफ देशभर में 5 मार्च को ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन ने LIC के सभी डिविजनल हैडक्वाटर्स में धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

LIC के नॉर्दर्न जोन इंप्लाइज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी नवीन चंद ने NDTV से कहा, 'हमने तय किया है कि 5 मार्च को देशभर में  LIC के कर्मचारी LIC के IPO और केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.  यह धरना प्रदर्शन एलआईसी के सभी डिविजनल हैडक्वाटर्स में किया जाएगा

जीवन बीमा निगम, प्रीमियम के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. आईपीओ में जीवन बीमा निगम के पॉलिसीधारिकों को भी हिस्सा लेने का मौका दिया जाएगा. उनके लिए 10 फीसदी हिस्सा आरक्षित होगा. इसके अलावा आईपीओ निर्गम मूल्य में छूट भी दी जाएगी.

- ये भी पढ़ें -

* अशनीर ग्रोवर अब कर्मचारी, निदेशक, संस्थापक नहीं, उनका परिवार गड़बड़ियों में था शामिल, BharatPe का आरोप
* 31 फ्लाइट्स 8 मार्च तक 6300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से लाएंगी भारत : रिपोर्ट
* शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला

VIDEO: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अर्थव्यवस्था पर असर, लोगों को जरूरी सामान की हो रही किल्लत

Featured Video Of The Day
Bihar News: Purnia में दुर्गापूजा को लेकर बन रही मूर्तियों को खंडित किए जाने पर जमकर बवाल हुआ
Topics mentioned in this article