केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी, तीर्थयात्रियों को 'जहां हैं वहीं रुकने' का आदेश

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस सप्ताह केदारघाटी में मौसम खराब रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अलर्ट पर राज्य सरकार ने केदारनाथ धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन को फिलहाल बंद कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

इस यात्रा की शुरुआत अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर यमुनोत्री धाम से हुई है.

रुद्रप्रयाग:

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केदारनाथ धाम मार्ग पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अगले 2-3 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम आनेवाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि "मौसम ठीक होने तक यात्री एक ही स्थान पर रहे और रुक-रुक कर यात्रा करें. सभी यात्री अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें."

उन्होंने आगे कहा कि केदारनाथ धाम में इस समय लगातार बर्फबारी हो रही है और यात्रा को नियंत्रित किया जा रहा है. सोनप्रयाग से सुबह 10:30 बजे के बाद यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं है. सभी तीर्थयात्रियों से अपेक्षा की कि वे मौसम ठीक होने पर ही केदारनाथ की यात्रा शुरू करें.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस सप्ताह केदारघाटी में मौसम खराब रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अलर्ट पर राज्य सरकार ने केदारनाथ धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन को फिलहाल बंद कर दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें :  

इससे पहले मौसम विभाग द्वारा 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने की वजह से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 तारीख तक के लिए बंद कर दिया था. जबकि ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर यात्रियों को वहीं ठहरने को कहा था.

Advertisement

बता दें इस यात्रा की शुरुआत अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर यमुनोत्री धाम से हुई है.

Video : दिल्ली समेत कई प्रदेशों में बेमौसम की बारिश ने लोगों और किसानों की परेशानी बढ़ाई

Advertisement
Topics mentioned in this article