'हमने बनवाया' : तेजस्‍वी सूर्या के यूपी के एक्‍सप्रेसवे की तारीफ वाले ट्वीट पर अखिलेश यादव का जवाब

दरअसल, गुरुवार को तेजस्‍वी ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें आगरा-लखनऊ हाईवे पर ड्राइविंग को दिखाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
'हमने बनवाया' : तेजस्‍वी सूर्या के यूपी के एक्‍सप्रेसवे की तारीफ वाले ट्वीट पर अखिलेश यादव का जवाब
अखिलेश यादव ने बीेजेपी के तेजस्‍वी सूर्या के ट्वीट का जवाब दिया
नई दिल्‍ली:

बीजेपी सांसद तेजस्‍वी सूर्या की ओर से ट्वटिर पर यूपी के एक्‍सप्रेसवे की प्रशंसा की गई थी. तेजस्‍वी सूर्या ने इसे 'योगीजी का एक्‍सप्रेसवे प्रदेश' कहकर संबोधित किया था, उनके इस वीडियो ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने में समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने देर नहीं की. उन्‍होंने कल रात जवाबी ट्वीट में लिखा, 'चिराग तले अंधेरा तो सुना था…भाजपाइयों के अज्ञान को देखकर तो ये कहा जा सकता है कि ‘सूर्या' मतलब सूर्य तले अंधेरा है. जिस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की तारीफ़ के पुल ये बांध रहे हैं, इन्हें मालूम होना चाहिए वो 'अनुपयोगी जी' ने नहीं, हमने बनवाया था.देखना कहीं ये भी तो उद्घाटन नहीं कर गए'

'UP-बिहार के भइये' वाले बयान के बाद पंजाब के CM चन्नी ने केजरीवाल पर किया पलटवार

दरअसल, गुरुवार को तेजस्‍वी ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें आगरा-लखनऊ हाईवे पर स्‍मूद ड्राइविंग को दिखाया गया था. योगी ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'योगी जी के एक्‍सप्रेसवे से लखनऊ से कन्‍नौज.. ' ट्वीट में UPYogiHaiYogi हैशटैग का इस्‍तेमाल किया गया था. कर्नाटक से बीजेपी के तेजतर्रार सांसद तेजस्‍वी सूर्या यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसके कुछ घंटों बाद अखिलेश की ओर से प्रतिक्रिया आई. गौरतलब है कि वर्ष 2017 में बीजेपी के हाथों सत्‍ता गंवाने वाले अखिलेश अकसर बीजेपी पर उनकी पार्टी(सपा) की परियोजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाते रहे हैं. 302 किमी लंबे आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे का शुभारंभ अखिलेश ने वर्ष 2016 में किया था, इसे फरवरी 2017 में लोगों के लिए खोला गया था.

"हिजाब विवाद को हवा दे रही कांग्रेस, फैला रही गलत सूचनाएं": केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

अखिलेश के जवाबी ट्वीट पर तेजस्‍वी ने एक और ट्वीट किया, उन्‍होंने लिखा, 'काव्यात्मक होने का प्रयास करने की बजाय, आपको यूपी के लोगों के लिए ईमानदारी से अधिक एक्सप्रेसवे बनाने चाहिए थे! यूपी के लोग अब जानते हैं 2012-17 के बीच अनुपयोगी कौन था? उन्होंने सपा को 10 मार्च को उसी एक्सप्रेसवे से दूसरी बार घर भेजने की तैयारी कर ली है.'

Advertisement
Advertisement

बता दें कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, दो चरणों के वोट डाले जा चुके हैं. तीसरे चरण के तहत रविवार 20 फरवरी को वोटिंग है.

Advertisement
'बीजेपी सरकार यानी बेटियां सुरक्षित', सीतापुर की रैली में PM मोदी ने कहा

Featured Video Of The Day
Jalore Mazar Controversy: Kathavachak Abhaydas को पुलिस ने बायोसा मंदिर जाने से रोका तो मच गया बवाल