केरल से दोहा जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान तकनीकी खराबी के कारण दो घंटे बाद लौटा

एयरलाइन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक वैकल्पिक विमान की तुरंत व्यवस्था की, जो दोपहर 2:16 बजे दोहा के लिए रवाना हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

एयर इंडिया एक्सप्रेस की कालीकट से दोहा जा रही फ्लाइट IX 375 को टेक-ऑफ के करीब दो घंटे बाद तकनीकी खराबी के चलते कोझिकोड (कालीकट) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा. विमान में 188 यात्री और क्रू सवार थे.

विमान की हुईं प्रिकॉशनरी लैंडिंग

जानकारी के अनुसार, विमान ने सुबह करीब 9:07 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण 11:12 बजे सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. एयरलाइन्स से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमान की आपात  नहीं, बल्कि "प्रिकॉशनरी" लैंडिंग कराई गईं. तकनीकी समस्या विमान के केबिन में एयर कंडीशनिंग सिस्टम से जुड़ी थी.

यात्रियों को दूसरे विमान से किया गया रवाना 

एयरलाइन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक वैकल्पिक विमान की तुरंत व्यवस्था की, जो दोपहर 2:16 बजे दोहा के लिए रवाना हुआ.

Advertisement

एयरलाइन के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया- "हमारी एक फ्लाइट तकनीकी कारणों से कोझिकोड लौट आई. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक फ्लाइट की प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था की गई. इंतजार के दौरान यात्रियों को रिफ्रेशमेंट भी दिया गया. हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं और दोहराते हैं कि हमारे संचालन में सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता है."

Advertisement

इंडिगो की दीव जाने वाली विमान कैंसिल 

वहीं,  इंडिगो की अहमदाबाद से दीव उड़ान तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई.  सूत्रों के अनुसार, पायलटों ने इंजन में आग लगने की चेतावनी मिलने के बाद उड़ान भरने से मना करना पड़ा. विमान में सवार सभी 70 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "23 जुलाई को अहमदाबाद से दीव के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 7966 में उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी का संकेत मिला. मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए, पायलटों ने अधिकारियों को सूचित किया और विमान को बे में वापस भेज दिया. परिचालन फिर से शुरू करने से पहले विमान की आवश्यक जांच और रखरखाव किया जाएगा."

Advertisement

एयरलाइन ने पैसे वापसी की पेशकश की 

एयरलाइन ने कहा कि हमें अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हम उनकी पसंद के अनुसार उन्हें जलपान, अगली उपलब्ध उड़ान में एडजस्ट या रद्दीकरण पर पूर्ण धनवापसी प्रदान करके इस असुविधा को कम करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हमेशा की तरह, इंडिगो में हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iceland Volcano: Camera में कैद हुआ कुदरत का क़हर! आइसलैंड में फटा ज्वालामुखी, देखें रौद्र रूप