रांची की फ्लाइट महंगी, लंदन की सस्ती... इंडिगो फंसा और किराया गजब ही चढ़ा, देखिए लिस्ट

Indigo Crisis: इंडिगो संकट से हवाई किराया आसमान छूने लगा है. दिल्ली से मुंबई, चेन्नई, रांची जैसे शहरों का हवाई किराया तेजी से भाग रहा है, इस बीच डीजीसीए ने रोस्टर वाला आदेश वापस ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Indigo Crisis
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली से चेन्नई का हवाई किराया 81 हजार तक पहुंच गया है, जबकि अन्य रूटों पर भी किराया अत्यधिक बढ़ा है
  • इंडिगो ने 4 दिन में पायलटों की कमी के कारण 1300 से अधिक फ्लाइटें रद्द की हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी
  • DGCA ने पायलटों को वीकली रेस्ट देने वाले आदेश को एयरलाइनों की शिकायतों के बाद आंशिक रूप से वापस ले लिया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच हवाई किराया आसमान छू रहा है. दिल्ली से चेन्नई का हवाई किराया 81 हजार रुपये तक पहुंच गया है. जबकि दिल्ली से मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता जैसे हवाई रूट पर भी किराया 50 से 60 हजार रुपये तक दिखा रहा है.आलम ये है कि दिल्ली से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट का हवाई किराया तो 25 हजार के करीब है, लेकिन चेन्नई, मुंबई, कोलकाता जैसे रूट पर किराया उससे दो से तीन गुना ज्यादा है. हालांकि इंडिगो के इस संकट के बीच डीजीसीए ने पायलटों को वीकली रेस्ट वाला FTDL का आदेश वापस ले लिया है. 

इंडिगो संकट पर LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

1300 फ्लाइट कैंसिल, इंडिगो स्टॉफ के लिए जवाब देना मुश्किल

दिल्ली एयरपोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट, हैदराबाद, चेन्नई से लेकर बेंगलुरु तक हवाई किराया आसमान छू रहा है. हवाई अड्डों पर 10 से 14 घंटों तक इंतजार कर रहे यात्री का सब्र जवाब देने लगा है. वो लगातार एयरपोर्ट पर इंडिगो के काउंटर पर अपना पैसा वापस करने की मांग कर रहे हैं. इंडिगो स्टॉफ के लिए उन्हें जवाब देना मुश्किल हो रहा है. इंडिगो ने कुछ यात्रियों को दिल्ली से मुंबई एयर इंडिया की फ्लाइट से भेजा है. वो अन्य एयरलाइंस में यात्रियों को एडजस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन तीन दिनों में 1300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल होने से हाहाकार की स्थिति है. 

ये भी पढ़ें : इंडिगो की 1300 फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों में त्राहिमाम, दिल्ली एयरपोर्ट ने पैसेंजर्स को किया अलर्ट

कहां कितना हवाई किराया


दिल्ली-गोवा : 63 हजार तक
दिल्ली-पटना: 40 हजार तक
दिल्ली से कोलकाता: 70 हजार तक
दिल्ली-बेंगलुरु : 36 हजार तक
दिल्ली से रांची : 81 हजार तक
दिल्ली से पुणे : 53 हजार तक
दिल्ली से बेंगलुरु : 43 हजार तक
मुंबई से जम्मू : 63 हजार तक
(6 दिसंबर का संभावित किराया, साइट सर्च में) 

Air Fare

दिल्ली से लंदन, न्यूयॉर्क जाना सस्ता पर रांची और चेन्नई जाना महंगा

दिल्ली से लंदन का किराया 25 से 30 हजार रुपये के बीच दिखाई दे रहा है, जबकि बेंगलुरु, चेन्नई और रांची जैसे शहरों के लिए दिल्ली से फ्लाइट का किराया 40-50 हजार से 81 हजार रुपये तक दिखा रहा है. 6 दिसंबर के लिए दिल्ली से न्यूयॉर्क का हवाई किराया भी 59 हजार रुपये के करीब दिखा रहा था. लेकिन दिल्ली से रांची, गोवा और कोलकाता जैसे शहरों की फ्लाइट बुक करने पर टिकट प्राइस इससे भी ज्यादा था.

Indigo Crisis

दिल्ली से मुंबई नो फ्लाइट का मैसेज

दिल्ली से मुंबई का हवाई किराया 5 दिसंबर की दोपहर 2 बजे 60 हजार के आसपास दिखा रहा था. 6 दिसंबर को यह 24 से 25 हजार के बीच था. लेकिन बाद में इस रूट में कोई भी फ्लाइट उपलब्ध न होने का मैसेज दिखने लगा. 

Advertisement

यात्रियों के सब्र का बांध टूटा 

दिल्ली एयरपोर्ट हो या मुंबई एयरपोर्ट... 24 घंटे तक इंतजार की इंतेहा के बाद यात्रियों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. इंडिगो के ग्राउंड स्टॉफ की बार-बार मनुहार के बावजूद यात्री कुछ सुनने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. लोग बोर्डिंग पास मांग रहे हैं. इंडिगो ग्राउंड स्टॉफ को अपशब्दों का सामना भी करना पड़ रहा है. 4 साल के बच्चे के साथ दो दिन से फंसी महिला ने आपबीती सुनाई है. उसने कहा है कि कोई किसी तरह की मदद को तैयार नहीं है. बुखार से तप रहे एक अन्य शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी के पैर में फ्रैक्चर हो गया है, लेकिन वो दो दिन से अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहा है. वो भीषण ठंड के बावजूद खुले में इंतजार करते-करते थक गया है. 

Delhi airport

हालांकि संकट के बीच डीजीसीए ने पायलटों और क्रू के रोस्टर प्लान वाला आदेश आंशिक तौर पर वापस ले लिया है. नागर विमानन महानिदेशालय ने हवाई कर्मचारियों के लिए वीकली रेस्ट वाला अपना आदेश वापस लिया है. नए वीकली रेस्ट FTDL के कारण इंडिगो को उड़ान के लिए पायलटों की कमी का झेल रहे हैं. इस वजह से पिछले  चार दिनों में उसकी 1300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल हो गई हैं.

Advertisement

Indigo

डीजीसीए का नया आदेश तुरंत ही लागू हो गया है. डीजीसीए का कहना है कि एयरलाइनों से लगातार शिकायतें मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है. फ्लाइट का परिचालन सामान्य करने के लिए वीकली रेस्ट वाला आदेश वापस लेने का फैसला किया गया है. 

Featured Video Of The Day
दिल्ली के लेबर ऑफिसों के बाहर मजदूरों का हुजूम, ₹10000 के सरकारी मदद की सच्चाई जानें!
Topics mentioned in this article