Ground Report: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद क्यों महत्वपूर्ण हो गई सिविल अस्पताल की ये इमारत, पढ़ें

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में DNA की टेस्टिंग और शव की पहचान के लिए डाक्टर और पैरामेडिक्स के 590 लोग लगे हैं. जो 24 घंटे काम पर लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: अब अपनों के शवों के इंतजार में परिजन

अहमदाबाद:

देश- विदेश के 500 से ज्यादा मीडिया के कैमरे, सैकड़ों लोगों का सरकारी अमला, 200 से ज्यादा ऐंबुलेंस और दर्द और निराशा के भंवर में फंसे कई मायूस चेहरे... अहमदाबाद विमान हादसे के तीन दिन बाद सिविल अस्पताल का ये नजारा बीते कुछ दिनों से एक आम सी बात हो चली है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस हादसे के बाद सभी की नजर इसी अस्पताल पर टिकी हुई है. यही वजह है कि यहां सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिलती है. सिविल अस्पताल के एक कोने में नया मोर्चरी कॉम्पेक्स बना है.

DNA मिलान के बाद इसी कॉम्पेक्स में परिजनों को बुलाकर शव को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. मेहसाणा से आए एक परिवार के सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके भाई की मौत इस हादसे में हो चुकी है लेकिन तीन दिन के बाद भी हमें कुछ जानकारी नहीं दी जा रही है. उनका परिवार इसी कॉप्लेक्स के बाहर बैठा है. 

मृतकों के शव को ले जाने के लिए 1000 लोगों की तैनाती 

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में DNA की टेस्टिंग और शव की पहचान के लिए डाक्टर और पैरामेडिक्स के 590 लोग लगे हैं. जो 24 घंटे काम पर लगे हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक शव इतने ज्यादा छत विक्षत हैं कि उनकी पहचान के लिए वक्त लग रहा है. इंमरजेंसी सर्विस 108 के मैनेजर जीतेंद्र शाही ने बताया कि अलग अलग जिलों से शव को ले जाने के लिए ऐंबुलेंस को बुलाया गया है.लेकिन 108 इमरजेंसी की 25 ऐंबुलेंस को भी तैयार रहने के निर्देश दिए हैं, उनकी टीम बीते 23 घंटे से इसी कांप्लेक्स के पीछे खड़ी है. सरकार ने मृतकों को सड़क मार्ग के माध्यम से जो भी सब को ले जाया जाएगा उसके लिए निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की है. 

अस्पताल के आधिकारियों के फोन नंबर

  • 9429915911
  • 9429916096
  • 9429916118
  • 9429916378
  • 9429916608
  • 9429916622
  • 9429916682
  • 9429916758
  • 9429916771
  • 9429916875


शव को लेने के लिए क्या है प्रक्रिया ?

शव को उन्हीं परिजनों को सौंपा जाएगा जिन्होंने DNA की मिलान के लिए ख़ून के नमूने दिए हैं. शव को लेने वाले रिश्तेदारों को अपने और मृतक के पहचान संबंधी दस्तावेज साथ लाने होंगे. सिविल अस्पताल कानूनी दस्तावेजों की पूरी फाइल तैयार करेगा - जिसमें पोस्टमार्टम (पीएम) रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र शामिल है. और इसे रिश्तेदारों को सौंप देगा. एयर इंडिया शब्दों को हवाई मार्ग से ले जाने में पीड़ित परिवार की पूरी मदद करेगा.

इसके लिए पीड़ित परिवार को समय रहते और इंडिया को इन्फॉर्म करना पड़ेगा ताकि एयर इंडिया पार्थिव शरीर के परिवहन की पूरी तरीके से व्यवस्था कर सके. एक बार डीएनए मैच कर जाएगा उसके बाद अहमदाबाद सिविल अस्पताल की ओर से निम्नलिखित नंबरों से रिश्तेदारों को फोन किया जाएगा. फोन कॉल उन्हें डीएनए के मिलन और सब लेने के लिए कब कहां और कितने बजे आना है इस बाबत जानकारी दी जाएगी . 

Topics mentioned in this article