Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर गुजरात सरकार की पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है. गुजरात सरकार के हेल्थ सेक्रेटरी धनंजय द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए अभी तक पूरी स्थिति पर आधिकारिक जानकारी दी. गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने कहा, "अहमदाबाद सिविल अस्पताल के छात्र छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र उस क्षेत्र में स्थित हैं, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. उस क्षेत्र के निवासी भी घायल हुए हैं. लगभग 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है. उन्हें बेहतरीन उपचार दिया जा रहा है. वे गंभीर लेकिन स्थिर हैं."
धनंजय द्विवेदी ने आगे कहा कि बी.जे. मेडिकल कॉलेज में DNA परीक्षण की व्यवस्था की गई है. इसलिए विमान यात्रियों के परिवारों और करीबी लोगों, विशेष रूप से उनके माता-पिता और बच्चों से अनुरोध है कि वे अपने नमूने स्थान पर जमा करें ताकि पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान हो सके.
सिविल हॉस्पिटल ने जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर
धनंजय द्विवेदी ने आगे कहा कि अगर सिविल अस्पताल में लाए गए यात्रियों और अन्य घायलों के रिश्तेदारों को कोई पूछताछ करनी है, तो सिविल अस्पताल अहमदाबाद ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 6357373831 और 6357373841. आप किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं..."
25 घायलों की लिस्ट जारी
इस प्लेन क्रैश में घायल हुए 25 घायलों की लिस्ट भी सामने आई है. जिनका इलाज जारी है. घायलों की ये लिस्ट उस हॉस्टल में रह रहे मेडिकल छात्रों का है, जो इस हादसे में शिकार होकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ. मालूम हो कि विमान का एक हिस्सा BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर भी गिरा. उस समय कई MBBS मेडिकल स्टूडेंट्स लंच कर रहे थे.
बीजे मेडिकल कॉलेज के 50 स्टूडेंट घायल
BJ Medical College परिसर में करीब 50 MBBS स्टूडेंट घायल हुए हैं. इसमें से 5 मेडिकल स्टूडेंट्स अभी मिसिंग हैं सीनियर डॉक्टरों का सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक भी प्रभावित हुआ है जो एक रेजिडेंशियल एरिया भी था. क्रैश प्लेन का एक हिस्सा सुपर स्पेशलिटी ब्लॉग पर भी गिरा. कुछ घायलों को आईसीयू में भी एडमिट कराया गया है. कुछ सीनियर डॉक्टर के रिश्तेदार भी इस हादसे में घायल हुए हैं.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश DNA जांच के लिए क्या व्यवस्था की गई है
स्वास्थ्य प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी के अनुसार अहमदाबाद सिविल अस्पताल द्वारा अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान के लिए उनके परिजनों के डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कसोटी भवन में डीएनए सैंपल देने की व्यवस्था की गई है.
मृतकों के नजदीकी रिश्तेदार (माता-पिता या बच्चे) डीएनए सैंपल दे सकेंगे. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कसोटी भवन में यह डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है. बीजे मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर यह टेस्ट हॉल है. सिविल अस्पताल प्रशासन ने परिजनों और मित्रों से इस टेस्ट हॉल में डीएनए सैंपल देने का अनुरोध किया है.
अहमदाबाद सिविल अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में ज्यादातर मरीज
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल ट्रॉमा (आपातकालीन) केंद्र में रोगी-उन्मुख उपचार से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करने के लिए दो फोन नंबरों की घोषणा की है. मालूम हो कि अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की इस फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जुड़ी 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में जानिए पूरी कहानी