आयकर ने जूता कारोबारियों के संपत्ति में किए गए निवेश सहित अन्य दस्तावेजों को खंगाला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आगरा:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश के आगरा में आयकर विभाग की कार्रवाई में जूता कारोबारियों ने 29 करोड़ रुपये की अघोषित आय स्वीकार की है. चार दिन तक चली इस कार्रवाई में आयकर विभाग के 100 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने जूता कारोबारियों के आगरा, नोएडा और दिल्ली स्थित 15 ठिकानों पर जांच की. सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने जूता कारोबारियों के आगरा, दिल्ली और नोएडा सहित 15 ठिकानों पर मंगलवार को जांच शुरू की थी.
उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की टीमों ने जूता कारोबारियों के संपत्ति में किए गए निवेश सहित अन्य दस्तावेजों को खंगाला और शुक्रवार रात कार्रवाई समाप्त हो गई. सूत्रों ने कहा कि कार्रवाई में 29 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है, हालांकि यह राशि अभी और बढ़ सकती है.
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack में हुए 26 ज़ख्मों की कहानी, सुनें पीड़ितों की दास्तां | NDTV Ground Report