Agnipath Scheme Protest: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में देश में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर गुरुग्राम प्रशासन ने शहर में बड़े स्तर पर इकट्ठा होने पर प्रतिबंध (धारा 144 ) लगा दिया है. हरियाणा राज्य के पलवल में कल हिंसा हुई थी और 24 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस को बंद कर दिया गया था. इसके अलावा फरीदाबाद के बल्लभगढ़ को भी 24 घंटे के कनेक्टिविटी ब्लैकआउट का सामना करना पड़ रहा है. जिन सेवाओं को फिलहाल बंद किया गया है उसमें मोबाइल इंटरनेशनल, थोक संदेश सहित एसएमएस और मोबाइल नेटवर्क पर आधारित डोंल शामिल हैं. बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज इसमें शामिल नहीं है. प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अफवाहें फैलने से रोकने में मदद मिलेगी.
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे दिन भी बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है. अग्निपथ की आग बिहार, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल समेत छह राज्यों तक पहुंच गई है. युवाओं का सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन बिहार और उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. बिहार के बेतिया में प्रदर्शनकारियों ने राज्य की उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रेणु देवी और राज्य बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला बोला. प्रदर्शनकारी अग्निपथ योजना में बदलाव किए जाने के बाद भी बहाली की पुरानी पद्धति को लागू करने की मांग कर रहे हैं.
* केंद्र के पास अब बस हिटलर जैसे गैस चैंबर की कमी है : शिवसेना का वार
* चार योजनाओं के सहारे पीएम पर वार, राहुल बोले- देश की जनता क्या चाहती है मोदी जी नहीं समझते
* Presidential Polls: देश में बढ़ रहे हैं कोविड के मामले, एक दिन में 12,847 नए केस सामने आए
अग्निपथ योजना के विरोध में ट्रेन को लगाई आग, पुलिस ने धक्का देकर अन्य कोचों को किया अलग