भारत में 85 प्रतिशत पात्र आबादी ने कोविड रोधी टीके की पहली खुराक ली : मंडाविया

भारत की करीब 85 फीसदी पात्र वयस्क जनसंख्या को कोविड टीके (Covid-19) की पहली खुराक लग चुकि है. वहीं, देश में अब तक टीके की कुल 128.66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
एक अप्रैल से देश में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिये कोविड रोधी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था.
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत की करीब 85 फीसदी पात्र वयस्क जनसंख्या को कोविड टीके (Covid-19) की पहली खुराक लग चुकि है. वहीं, देश में अब तक टीके की कुल 128.66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.  मंत्रालय ने बताया कि सोमवार शाम सात बजे तक टीके की 71 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी थी. देर रात तक अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के बाद आज के लिये टीकाकरण के आंकड़ों में वृद्धि होने की संभावना है.

कोविड के दौरान रहने के लिहाज से सर्वश्रेष्‍ठ स्‍थानों की सूची में भारत की 'ऊंची' छलांग, यूं आया सुधार..

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में 85 प्रतिशत आबादी को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.  इससे पहले दिन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने देश में 85 प्रतिशत पात्र वयस्क आबादी को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लग जाने पर बधाई दी. मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, “एक और दिन, एक और मील का पत्थर. 85 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ‘सबका प्रयास' के साथ भारत मजबूती से कोविड-19 के खिलाफ जंग में आगे बढ़ रहा है.” मंत्री ने रविवार को कहा कि भारत की 50 प्रतिशत से ज्यादा पात्र वयस्क आबादी का कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. देश भर में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाने से हुई थी. अग्रिमपंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था.

कोविड से जिन बच्चों को ज्यादा खतरा, उनके लिए अगले महीने आएगी वैक्सीन : NDTV से बोले कोविड पैनल प्रमुख

टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से शुरु हुआ था, जब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ. एक अप्रैल से देश में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिये कोविड रोधी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था, जबकि एक मई से इसका दायरा 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिये बढ़ा दिया गया था.

Advertisement

COVID टीकाकरण पर PM की समीक्षा बैठक आज, 40 जिलों के जिलाधिकारियों से करेंगे चर्चा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Firing News: MLA के Office पर ताबड़-तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA Pranav Singh Champion गिरफ्तार
Topics mentioned in this article