Ground Report: कारें हुईं सस्ती, ग्राहकों ने शुरू कर दिए शोरूम पर कॉल, पूछ रहे- ये गाड़ी कितने में मिलेगी?

साहनी मोटर्स के सीईओ और डायरेक्टर राजीव साहनी ने एनडीटीवी से कहा, "छोटी कारों पर जीएसटी रेट घटने से देश में छोटी कारों की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सरकार ने जीएसटी के स्लैब में कटौती की है, जिससे आम नागरिकों को बड़ी आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है
  • जीएसटी काउंसिल के सुधारों से भारत की अर्थव्यवस्था में निवेश के नए अवसर खुलेंगे और व्यवसाय करना आसान होगा
  • छोटी कारों पर जीएसटी घटकर18% हुआ, जिससे उनकी कीमतें 35 से 50 हजार रुपए तक कम होंगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

सरकार ने जीएसटी के स्लैब कम करके आम आदमी को बड़ी राहत दी है. सरकार के इस कदम को मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है. 15 अगस्त 2025 को लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने इस बड़े बदलाव की तरफ सकेंत भी दिया था. उन्होंने कहा था कि देशवासियों को दिवाली से पहले एक बड़ा गिफ्ट मिलने जा रहा है. यकीन मानिए ये फैसला आम नागरिकों के लिए किसी बड़े गिफ्ट से कम नहीं है.

'कंपनसेशन सेस से सस्ती होंगी बड़ी कारें'

राजीव साहनी ने बताया, काउंसिल ने बड़ी कारों पर कंपनसेशन सेस हटाने का भी फैसला किया है, इससे बड़ी गाड़ियों की भी कुछ कीमतें कम होंगी. इसके अलावा ऑटो पार्ट्स पर भी जीएसटी घटाया गया है. इसकी वजह से कार खरीदने से लेकर कार की मरम्मत करने तक सब कुछ सस्ता हो जाएगा.

Advertisement

'इंश्योरेंस पॉलिसी अफॉर्डेबल हो जाएगी'

हेल्थ इंश्योरेंस पर से जीएसटी हटाकर इस सेक्टर की तो सरकार ने बल्ले-बल्ले ही कर दी. सरकार ने पॉलिसी के प्रीमियम से 18% जीएसटी को खत्म करके इसे एग्जेम्प्ट की लिस्ट में शामिल करा दिया. ग्राहकों से जब एनडीटीवी ने बात की तो उन्होंने कहा, लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर 18% GST खत्म होने से सालाना प्रीमियम काफी घट जाएगा और इंश्योरेंस पॉलिसी अफॉर्डेबल हो जाएगी. लगभग हर साल इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रीमियम बढ़ जाती थी. 

Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025 Final Trophy Controversy: ट्रॉफी चुराकर भागा पाकिस्तान! | Syed Suhail
Topics mentioned in this article