अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Atiq-Ashraf Murder) की शनिवार रात को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने देर रात हुई बैठक में राज्य के पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने, राज्य में शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है. साथ ही ये भी सुनिश्चित करने को कहा है कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
इस संबंध में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनता से घटना के बारे में अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. आधिकारिक बयान में कहा गया है, "सीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में यूपी के गृह सचिव संजय प्रसाद, यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरके विश्वकर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मुठभेड़ में बेटे असद के मारे जाने के कुछ दिनों बाद, माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद (Atiq Ahmad) शनिवार को प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी. अतीक अहमद के बाद प्रयागराज में अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद कुल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था.
ये भी पढ़ें : कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पूर्व CM जगदीश शेट्टर ने पार्टी से दिया इस्तीफा
ये भी पढ़ें : आज CM केजरीवाल से पूछताछ: CBI मुख्यालय के आसपास धारा 144 लागू