पठान फिल्म के ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग का विवाद बिहार तक पहुंचा, शाहरुख-दीपिका समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज

मुजफ्फरपुर के एक वकील सुधीर ओझा ने अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, आदित्य चोपड़ा, जॉन इब्राहिम और सिद्धार्थ आनंद के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में शिकायत दर्ज कराई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
‘बेशर्म रंग’’ गाने में कथित तौर पर ‘‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में फिल्म पठान के ‘‘बेशर्म रंग'' गाने में कथित तौर पर ‘‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने'' को लेकर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अन्य के खिलाफ शुक्रवार को एक परिवाद पत्र दायर किया गया.
मुजफ्फरपुर के एक वकील सुधीर ओझा ने अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, आदित्य चोपड़ा, जॉन इब्राहिम और सिद्धार्थ आनंद के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में उक्त शिकायत दर्ज कराई.

ओझा ने कथित तौर पर हिंदू समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया. मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उक्त शिकायत दर्ज कराने के बाद ओझा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ फिल्म पठान का गीत ‘बेशर्म रंग' आपत्तिजनक है और यह हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करता है.'' अदालत इस मामले की सुनवाई तीन जनवरी 2023 को करेगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बढ़ने लगी ठंड, जानें बाकी जगहों पर कैसा रहेगा मौसम?

ये भी पढ़ें : "कोई अस्पताल, स्कूल-कॉलेज अलग नहीं चाहते, क्योंकि हम...": देश की पहली ट्रांसजेंडर जज जोयिता मंडल

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा- 2024 के अंत तक अमेरिकी सड़कों जैसी हो जाएंगी देश की सड़कें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pappu Yadav EXCLUSIVE: आचार संहिता के उल्लंघन पर सांसद पप्पू यादव ने दिया बड़ा बयान | Bihar Elections
Topics mentioned in this article