तमिलनाडु के मछुआरे पर भारतीय नौसेना की गोलीबारी के बाद, एमके स्टालिन ने पीएम को लिखा पत्र

भारतीय नौसेना के कथित तौर पर गोलीबारी में मछुआरा के घायल होने के बाद CM एमके स्टालिन ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सशस्त्र बलों को "अत्यधिक सावधानी" के साथ कार्य करने के लिए कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CM एमके स्टालिन ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
चेन्नई:

तमिलनाडु का एक मछुआरा भारतीय नौसेना के कथित तौर पर गोलीबारी में घायल हो गया. इसके बाद राज्य के CM एमके स्टालिन ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सशस्त्र बलों को "अत्यधिक सावधानी" के साथ कार्य करने के लिए कहा है. जांच का आदेश देने वाली नौसेना ने कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद श्रीलंका के साथ भारत की समुद्री सीमा के पास एक संदिग्ध नाव के रुकने के बाद रबर की गोलियां चलानी पड़ीं.

मइलादुथुराई के रहने वाले मछुआरे की हालत स्थिर है, यह पता चला है, उसे हेलीकॉप्टर द्वारा रामनाथपुरम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस अधिकारियों ने एनडीटीवी को बताया कि यह घटना बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में मन्नार की खाड़ी में हुई. प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि भारतीय तटरक्षक बल ने शॉर्ट फायर किया था, लेकिन बाद में बल ने इससे इनकार किया.

इस क्षेत्र में अत्यधिक सतर्कता बरती जाती है. क्योंकि मछुआरे अक्सर सीमा पार कर जाते हैं. लेकिन मछुआरों का कहना है कि दोनों पक्ष पारंपरिक रूप से क्षेत्रीय जलक्षेत्र को पार करते हैं, और चाहते हैं कि दोनों सरकारें इसका सम्मान करें.

पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में जे जयललिता ने भारतीय मछुआरों को लंका के समुद्र में मछली पकड़ने की अनुमति देने के लिए भारत और श्रीलंका के बीच एक दीर्घकालिक पट्टे के विचार पर विचार किया था.

ये भी पढ़ें:- 
अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए सेना के चॉपर का मिला मलबा, दो शव भी बरामद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने अयोग्य घोषित किया

पीएम मोदी ने केदारनाथ यात्रा के दौरान दिहाड़ी मजदूरों से की बातचीत जीर्णोद्धार

Featured Video Of The Day
US Elections से ठीक पहले सर्वे Kamala Harris और Donald Trump को लेकर क्या रुझान पेश कर रहे हैं?