दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज (शुक्रवार, 30 सितंबर) ट्वीट कर राज्यसभा सांसद और गुजरात के सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. इसके बाद खुद "आप" के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने खुद इस मामले में ट्वीट किया है. चड्ढा ने अपने ट्वीट में सीधे मोदी सरकार को चुनौती दी है. राधव ने अपने ट्वीट में लिखा,
'हम अपने खून से लिखें कहानी ऐ वतन मेरे
करें कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे'
गुजरात बदलाव मांग रहा है और हर दिन आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम देख भाजपा की नींद उड़ गई है. हम भगत सिंह के अनुयायी हैं - ना तुम्हारी जेल की दीवारों से डरते हैं ना फांसी के फंदे से.
इंकलाब ज़िंदाबाद'
बता दें कि इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था, "जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ़्तार करेंगे. किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये अभी ये लोग बना रहे हैं."
ये भी पढ़ें :
- गुजरात को आज मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM दिखाएंगे हरी झंडी, पढ़ें इस ट्रेन की
- खासियतआपके क्रेडिट कार्ड के नए नियम शनिवार से होंगे लागू, जानिए इस बारे में सब कुछ..
- 'अब मैदान साफ है तो...' : NDTV से बोले कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शामिल दिग्विजय सिंह
Video: SC ने महिलाओं को दिया एक और बड़ा अधिकार, कहा- सुरक्षित गर्भपात का सभी को हक