मोतीलाल नगर के विकास के लिए अदाणी ग्रुप ने म्हाडा से किया समझौत, इतने फ्लैट बनेंगे

मुंबई के गोरेगांव (वेस्ट) की मोतीलालनगर 1-2-3 कॉलोनी के पुनर्विकास के लिए महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (महाडा) और अदाणी ग्रुप ने एक समझौते पर दस्तखत किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने अदाणी ग्रुप के साथ मोतीलालनगर कॉलोनी के पुनर्विकास के लिए समझौता किया है.
  • मोतीलालनगर पुनर्विकास परियोजना के लिए अदाणी ग्रुप को कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट एजेंसी नियुक्त किया गया है.
  • परियोजना के तहत 142 एकड़ क्षेत्र में 1600 वर्गफुट के आधुनिक अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. यह देश की सबसे बड़ी पुनर्विकास परियोजना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) और अदाणी ग्रुप ने एक समझौता किया है. इससे गोरेगांव (पश्चिम) के की कॉलोनी मोतीलालनगर 1-2-3 के पुनर्विकास का रास्ता साफ हो गया है. अदाणी ग्रुप को मोतीलालनगर के पुनर्विकास परियोजना के लिए कंस्क्ट्रशन एंड डेवलपमेंट एजेंसी नियुक्त किया गया है. इस समझौते पर दस्तखत करने के लिए समारोह का आयोजन म्हाडा के मुख्यालय में आयोजित किया गया. इस अवसर पर म्हाडा के उपाध्यक्ष और सीईओ आईएएस संजीव जायसवाल और अदाणी प्रापर्टी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रणव अदाणी मौजूद थे. 

मोतीलाल नगर के लोगों का सपना

इस अवसर पर म्हाडा के सीईओ के समक्ष मोतीलालनगर परियोजना को लेकर एक प्रजेंटेशन पेश किया गया. जायसवाल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री व आवास मंत्री एकनाथ शिंदे का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस परियोजना को नई उम्मीदें और नई दिशाएं मिली हैं. उन्होंने कहा कि मोतीलाल नगर के निवासियों का सपना अब मूर्त रूप ले रहा है. म्हाडा के सीईओ ने कहा कि पारदर्शिता, गुणवत्ता और सामाजिक सरोकार के साथ हम इस परियोजना को देश की बेहतरीत पुनर्विकास परियोजना बनाना चाहते हैं. 

मोतीलाल नगर म्हाडा कॉलोनी 142 एकड़ में बनेगी. कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट मॉडल के तहत यह देश की सबसे बड़ी परियोजना होगी. इस परियोजना के लाभार्थियों को आधुनिक तरीके से 16 सौ वर्गफुट में बने अपार्टमेंट दिए जाएंगे. इस परियोजना के तहत महाडा को तीन लाख 97 हजार 100 वर्ग मीटर का बना-बनाया इलाका मिलेगा. इससे निकट भविष्य में महाडा की हाउसिंग कैपसिटी में इजाफा होगा. 

Advertisement

कितने साल में पूरी होगी मोतीलाल नगर पुनर्विकास परियोजना

म्हाडा को मोतीलाल नगर के पुनर्विकास के लिए निर्माण और विकास एजेंसी के जरिए काम शुरू करने की सरकारी मंजूरी मिली. इस परियोजना को राज्य सरकार ने 'विशेष परियोजना' घोषित किया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी महाडा को निर्माण और विकास मॉडल के जरिए  मोतीलाल नगर के पुनर्विकास की इजाजत दी. म्हाडा के मुंबई बोर्ड ने सी एंड डी एजेंसी नियुक्त करने के लिए निविदाएं आमंत्रित कीं, थी.अदाणी समूह ने बोली लगागकर इस निविदा को जीता है.

Advertisement

मोतीलाल नगर1-2 -3 में इस समय करीब 37 सौ निवासी रहते हैं. इनका पुनर्वास करीब 584,100 वर्ग मीटर जमीन पर किया जाएगा. इसके अलावा गैर-निवासी किरायेदारों को 987 वर्ग मीटर की  व्यावसायिक जगह दी जाएगी. इसका निर्माण कार्य सात साल में पूरा होने की उम्मीद है.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें: मैं फुल टाइम पॉलिटिशियन और पार्ट टाइम एक्टर हूं- स्मृति ईरानी ने NDTV से कही दिल की बात

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Gangsters In Indian Jail: सरकार जो काल कोठरी के दायरे में है | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article