अदाणी फाउंडेशन ने आंध्र प्रदेश में लॉन्च किया प्रोजेक्ट SuPoshan, कुपोषित बच्चों की करेगी मदद

फॉर्च्यून सुपोषण परियोजना अदाणी विल्मर की एक प्रमुख पहल है, जिसे अदाणी फाउंडेशन द्वारा भारत के 11 राज्यों में 17 स्थानों पर कार्यान्वित किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ (Kakinada) में अदाणी फाउंडेशन ने कुपोषण से जूझ रहे बच्चों के लिए एक प्रोजेक्ट शुरू किया है. अदाणी फाउंडेशन के प्रोजेक्ट 'सुपोषण' के जरिए काकीनाड़ में कुपोषण और एनीमिया ग्रसित जीरो से 5 साल के बच्चों की मदद की जाएगी. इस प्रोग्राम में किशोरियां, गर्भवती महिलाएं और दूध पिलाने वाली मांएं भी शामिल की गई हैं.


फॉर्च्यून सुपोषण परियोजना अदाणी विल्मर की एक प्रमुख पहल है, जिसे अदाणी फाउंडेशन द्वारा भारत के 11 राज्यों में 17 स्थानों पर कार्यान्वित किया जा रहा है.

यह परियोजना समुदाय स्तर के स्वयंसेवकों के माध्यम से समुदाय में पहुंचाई जाती है, जिन्हें सुपोषण संगिनी के रूप में जाना जाता है. इन संगिनियों को कुपोषित बच्चों की पहचान करने और उन्हें रेफर करने, घर-आधारित परामर्श देने, खाना पकाने का प्रदर्शन करने, फोकस समूह चर्चा और पोषण शिविर आयोजित करने, ग्राम-स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने, किचन गार्डन विकसित करने और कुपोषण से संबंधित मुद्दों के बारे में सामुदायिक जागरूकता पैदा करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.

प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक सुपोषण संगिनी तीन आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ सहयोग करेगी और निगरानी, माप, परिवार परामर्श, समूह चर्चा, किचन गार्डन, वॉश बास्केट विकसित करने और IYCF व WASH घटकों को मजबूत करने के लिए काम करेगी. यह काम ICDS विभाग के समन्वय में किया जाएगा. प्रत्येक संगिनी को वेट मशीन, इन्फैंटोमीटर, स्टेडियोमीटर और एक आधुनिक टैबलेट से लैस किया जाएगा.

अदाणी ग्रुप ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों की मदद के लिए CM को सौंपा 5 करोड़ रुपये का चेक

अदाणी फाउंडेशन ने मुस्कान बिखेरने के 28 साल किये पूरे : प्रीति अदाणी

"मेरे लिए वरदान सरीखा..." : अदाणी फाउंडेशन ने बदल डाली महाराष्ट्र के 18 किसानों की ज़िन्दगी

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Waqf Bill Rajya Sabha में भी Pass होने पर क्या बोले Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge?| Parliament
Topics mentioned in this article