कुश्ती फेडरेशन को निलंबित किए जाने के बाद एड हॉक समिति का किया गया गठन

WFI Suspension: खेल मंत्रालय ने अपने संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर नवनिर्वाचित कुश्ती पैनल को निलंबित कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कुश्ती संघ की अस्थाई समिति बनाई गई (Ad Hoc Wrestling Committee)
नई दिल्ली:

खेल मंत्रालय द्वारा कुश्ती फेडरेशन को निलंबित किए जाने के कुछ दिनों बाद एड हॉक कुश्ती समिति (Ad Hoc Wrestling Committee) का गठन किया गया है. विरोध प्रदर्शनों के बीच कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया गया था.

डब्ल्यूएफआई के नवनिर्वाचित प्रशासन को निलंबित करने के कुछ दिनों बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के मामलों को चलाने के लिए एक अस्थायी समिति का गठन किया है.

भूपिंदर सिंह बाजवा कर रहे हैं समिति का नेतृत्व

समिति का नेतृत्व भूपिंदर सिंह बाजवा कर रहे हैं. एमएम सोमाया और मंजूषा कंवर इसके सदस्य हैं. आईओए ने कहा कि वह निष्पक्ष खेल, जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नई अस्थायी समिति की नियुक्ति कर रहा है.

आईओसी प्रमुख पीटी उषा ने कहा, "भारतीय ओलंपिक संघ को हाल ही में पता चला है कि डब्ल्यूएफआई के हाल ही में नियुक्त अध्यक्ष और अधिकारियों ने अपने स्वयं के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए और आईओसी द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों के खिलाफ मनमाने फैसले लिए हैं और उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना फैसलों को पलट दिया है."

बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का अध्यक्ष चुना गया था. पिछले सप्ताह डब्ल्यूएफआई के चुनाव में संजय की जीत के विरोध में बजरंग ने शुक्रवार को अपना पद्मश्री पुरस्कार वापस लौटा दिया था.

इसके बाद विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट के भी संजय के चुनाव के विरोध में अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार सरकार को वापस लौटाने का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें: जूजुत्सु, कसरत, बाजरे की रोटी : हरियाणा में राहुल गांधी ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की

संजय सिंह को चुना गया था डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष

गुरुवार को संजय सिंह को डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष चुना गया था. बृजभूषण के करीबी संजय के गुट ने इन चुनाव में 15 में से 13 पद जीते थे. पहलवानों ने इससे पहले मांग की थी कि बृजभूषण का कोई भी करीबी डब्ल्यूएफआई प्रशासन में नहीं होना चाहिए.

Advertisement
चुनाव के बाद रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने खेल से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

खेल मंत्रालय ने हालांकि फैसला करते समय अपने संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर नवनिर्वाचित पैनल को निलंबित कर दिया था और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को कुश्ती के संचालन के लिए एक तदर्थ पैनल का गठन करने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें: "एक परिवार, एक अखाड़ा..." खेल मंत्रालय द्वारा कुश्ती महासंघ को निलंबित करने के बाद संजय सिंह ने NDTV से की बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: 80 घंटों में हमलावर ने बदले कई रूप, जानिए Mumbai Police ने कैसे दबोचा?