भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 13,559 रह गई, केवल 811 नए मामले दर्ज

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.78 प्रतिशत हो गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महाराष्ट्र में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,511 हो गयी है.
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 के 811 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,62,952 हो गयी है, लेकिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 13,559 रह गयी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,511 हो गयी है.

आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.78 प्रतिशत हो गयी है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 462 की कमी दर्ज की गयी है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,18,882 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.75 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?
Topics mentioned in this article