प्रॉपर्टी विवाद मामले में अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, हाई कोर्ट में भी जल्द सुनवाई का आदेश

बता दें कि अब्बास अंसारी ने अर्जी दायर कर आरोप लगाया है कि उनके प्लॉट से जुड़े विवाद को लेकर दायर अर्जी हाई कोर्ट में लंबे वक्त से पेंडिंग है. उस पर सुनवाई नहीं हो पा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के एमएलए अब्बास अंसारी की प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ी एक याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई न होने पर असंतोष जाहिर किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम नहीं जानते कि सुनवाई क्यों नहीं हो पा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट जैसे कुछ हाई कोर्ट का रवैया चिंताजनक है. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से अंसारी को राहत मिल गई है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने विवादित प्लॉट पर यथास्तथिति बरकरार रखने के आदेश दिए हैं. 

बता दें कि अब्बास अंसारी ने अर्जी दायर कर आरोप लगाया है कि उनके प्लॉट से जुड़े विवाद को लेकर दायर अर्जी हाई कोर्ट में लंबे वक्त से पेंडिंग है. उस पर सुनवाई नहीं हो पा रही है. वहीं इस तरह की याचिका दाखिल करने वाले दूसरे लोगों को सुनकर हाई कोर्ट राहत भी दे चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से कहा है कि वो अब्बास अंसारी की याचिका पर जल्द सुनवाई करें. 

कोर्ट ने कहा कि चूंकि ऑथोरिटी ने प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया है. जब तक हाई कोर्ट सुनवाई नहीं कर लेता तब तक हम यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दे रहे हैं. इस दरम्यान वहां अब्बास अंसारी या सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होगी.

Featured Video Of The Day
Satyapal Malik Dies At 79: सत्‍यपाल मलिक का निधन, Goa-Bihar और Meghalaya के रहे थे राज्यपाल | NDTV
Topics mentioned in this article