AAP ने बीजेपी पर MCD चुनाव टलवाने के लिए निर्वाचन आयोग पर दबाव बनाने का आरोप लगाया

आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पर इकट्ठा होंगे और भाजपा के खिलाफ लड़ाई की रूपरेखा तैयार करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
MCD चुनाव टालने के विरोध में प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी
नई दिल्ली:

आम  आदमी पार्टी (AAP) आयोग को डरा एमसीडी चुनाव टलवाने के खिलाफ आज भाजपा मुख्यालय का घेराव करेगी. आम आदमी पार्टी की एक ही मांग है कि दिल्ली में एमसीडी (MCD Elections) चुनाव हों. आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पर इकट्ठा होंगे और भाजपा के खिलाफ लड़ाई की रूपरेखा तैयार करेंगे. दिल्ली की जनता के साथ मिलकर चुनाव टालने के विरोध में प्रदर्शन करेगी. एमसीडी चुनाव का फैसला दिल्ली की जनता पर ही छोड़ा जाए. आप ने बीजेपी पर निर्वाचन आयोग पर दबाव डालने का भी आरोप लगाया.

Delhi: गलत जगह खड़ी गाड़ी को लेकर आपस में भिड़े पुलिसवाले, पुलिकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की सिफारिश

जारी बयान में दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी संघर्षों से निकल कर आई है. आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स, लीडर्स ने सड़कों पर पुलिस के डंडे खाएं हैं. वह कितने दिन जेलों में रहे हैं. तब जाकर आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों की सेवा कर पा रही है. भारतीय जनता पार्टी को यह लगता है कि वह दिल्ली में कुछ भी कर लेंगे और उन्हें कोई कुछ कह नहीं सकता. उन्होंने कहा कि आपको ध्यान होगा, जब 2013 में पहली बार हमारी सरकार बनी थी, उसके बाद 49 दिनों बाद सरकार गिर गई थी. पता नहीं कितने दिनों तक बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव नहीं कराए, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कितने दिनों तक सड़कों पर घूमें, प्रदर्शन किया, पुलिस के डंडे खाए. दिल्ली वालों के घर-घर गए और पूरी दिल्ली को तैयार किया, एकजुट किया, तब जाकर भाजपा का अहंकार टूटा और दिल्ली में चुनाव कराए.  इसी तरह अब इनको पता है कि 15 सालों में एमसीडी को इन्होंने बर्बाद कर दिया है. अब एमसीडी में कुछ भी नहीं बचा है. आज एमसीडी कंगाल हो गई है.आज स्थिति ऐसी है कि एमसीडी के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं.

Advertisement

दिल्ली की साफ-सफाई इनकी ज़िम्मेदारी थी, लेकिन पूरी दिल्ली गंदी पड़ी है. इस महीने निगम के चुनाव होने थे, लेकिन उन्होंने इलेक्शन कमिशन को डरा-धमका कर चुनाव टाल दिए. दिल्ली में चुनाव हों और भाजपा जो तानाशाही कर रही है, उसके खिलाफ कल सुबह 10 बजे आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर इकट्ठा होंगे. वहां से भाजपा मुख्यालय का घेराव करेंगे. वहां से एक बड़ी लड़ाई की रूपरेखा तैयार करेंगे. आम आदमी पार्टी की एक ही मांग है कि भाजपा चुनाव कराए. इसका फैसला दिल्ली वालों पर छोड़ा जाए. दिल्ली के लोग ही फैसला करेंगे कि चुनाव होंगे या नहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर
Topics mentioned in this article