आम आदमी पार्टी की तरफ से रविवार को डिग्री दिखाओं अभियान की शुरुआत की गई. अभियान की शुरुआत AAP नेता आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस करके किया. आतिशी ने कहा कि आज से हम एक अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. उस अभियान से आप के नेता हर रोज़ अपनी डिग्री को सामने रखेंगे और दिखाएंगे. मैंने डीयू से BA किया उसके डिग्री है, ऑक्सफोर्ड से दो मास्टर डिग्री की है। सब ओरिजिनल है. मैं आज सब नेताओं से अपील करना चाहती हूं कि सब लोग अपनी डिग्री दिखाएं. विशेष रूप से बीजेपी नेता भी अपनी डिग्री दिखाएं.
उन्होंने कहा कि धीरे धीरे आम आदमी पार्टी के सभी नेता डिग्री दिखाएंगे, हम बीजेपी से भी अपील करेंगे वो भी अपनी डिग्री दिखाएंगे. गौरतलब है कि आतिशी अरविंद केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री हैं. प्राइवेट स्कूलों में किताबों और यूनिफॉर्म को लेकर मिल रही शिकायतों पर उन्होंने कहा कि स्कूल में किताबो और यूनिफॉर्म को लेकर ये शिकायत मिली थी. कल ही शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिए गए हैं. सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. कल हम इसके लिए गाइडलाइंस जारी करेंगे. अगर ज़रूरत पड़ी तो स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जाएगी.
ये भी पढ़ें-