दिल्‍ली नगर निगम चुनाव की घोषणा टाले जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा , AAP ने दाखिल की याचिका

याचिका में कहा गया है, कि राज्य चुनाव आयोग पर भारत सरकार का  प्रभाव है और नगर निगम चुनावों के संचालन में इसका बड़ा हस्तक्षेप है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली नगर निगम चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है
नई दिल्‍ली:

दिल्ली नगर निगम चुनाव की घोषणा टाले जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस मामले में याचिका दाखिल की है, इसमें दिल्ली नगर निगम के चुनाव तय कार्यक्रम के तहत कराने की मांग की गई है. दिल्ली के नगर निगमों के कार्यकाल की समाप्ति  मई 2022। से पहले राज्य चुनाव आयोग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली ("राज्य चुनाव") के शुरू में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली में नगर चुनाव कराने के निर्देश देने की मांग की है. दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि क्या राज्य चुनाव आयोग को केंद्र सरकार द्वारा नगर निगम चुनावों को स्थगित करने के लिए भेजे गए एक अनौपचारिक संचार से प्रभावित किया जा सकता है? इससे पहले आयोग आचार संहिता लगाने को तैयार था.

याचिका में कहा गया है, कि राज्य चुनाव आयोग पर भारत सरकार का  प्रभाव है और नगर निगम चुनावों के संचालन में इसका बड़ा हस्तक्षेप है. 'आप' ने याचिका में तर्क दिया है कि राज्य चुनाव आयोग दिल्ली नगर निगम चुनावों की तैयारी कर रहा था और कई नोटिसों, अधिसूचनाओं और आदेशों के माध्यम से संकेत दिया था कि चुनाव अप्रैल 2022 में आयोजित किया जाएगा लेकिन 9 मार्च, 2022 को प्रेस कांफ्रेस से पहले एक चिट्ठी जारी कर आयोग ने चुनाव की घोषणा टाल दी. 

- ये भी पढ़ें -

* '"कांग्रेस का 'जी-23' समूह सड़ा हुआ आम है", सामना के संपादकीय में जबरदस्त खिंचाई
* "कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा पर छोड़ा पद": नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया PPCC चीफ पद से इस्तीफा
* "लखीमपुर केस : आशीष मिश्रा व UP सरकार को SC का नोटिस, सभी गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश

"क्‍यों न रद्द कर दी जाए जमानत?": लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरानी नेता ने Trump को क्या धमकी दी? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Trump Vs Khamenei