सुनीता केजरीवाल से मिले AAP के 55 विधायक, बोले- "इस्तीफा न दें CM केजरीवाल, जेल से चलाएं सरकार"

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल को एक अदालत ने सोमवार को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के विधयाकों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से कहा कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता केजरीवाल जी के साथ खड़ी है. किसी भी कीमत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए. वो जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाएं. जानकारी के अनुसार कल पार्टी के 55 विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी. जबकि 4 विधायक दिल्ली से बाहर हैं.

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीजेपी पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. आतिशी ने कहा मेरे करीबियों के द्वारा बीजेपी की तरफ से मुझे अप्रोच किया गया और कहा गया बीजेपी ज्वाइन कर लो वरना आनेवाले 1 महीने के अंदर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मेरे घर पर रेड करेगी और मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बीजेपी का इरादा है कि आनेवाले 2 महीने के अंदर मुझे, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

क्या सुनीता केजरीवाल अब दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं: BJP

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता बांसुरी स्वराज ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल अब 'आधिकारिक तौर पर' उनका पद संभाल रही हैं. प्रदेश भाजपा सचिव और नयी दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार स्वराज ने विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित गठबंधन की रैली भ्रष्टाचार के मुद्दों पर लोगों को 'गुमराह' करने का 'फ्लॉप शो' रहा.

Advertisement

आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने स्वराज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल को रैली में मिले 'भारी जनसमर्थन' से भाजपा पूरी तरह से हिल गई है. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वराज ने आप से यह स्पष्ट करने को कहा कि ‘‘क्या सुनीता केजरीवाल अब आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री हैं क्योंकि वह मीडिया संदेश देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी का उपयोग कर रही हैं.''

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Lok Sabha Elections 2024 : जेडीयू ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग, बिहार में नीतीश कुमार की उपलब्धियों का है जिक्र

Advertisement

वीडियो-

Featured Video Of The Day
Salman Khan की घड़ी को लेकर हुआ विवाद, राम मंदिर की तस्वीर देख भड़के मौलाना | Ram Mandir Watch