ओडिशा बीच पर दोस्त के सामने लड़की से किया गैंगरेप, 7 आरोपी हिरासत में

पीड़िता ने सोमवार को पुलिस से मदद मांगी और आरोपियों के खिलाफ गोपालपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया.  पुलिस ने पूछताछ के लिए सात लोगों को हिरासत में लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दोस्त को बांधकर महिला से किया रेप
गंजम:

ओडिशा के गंजम जिले में एक बीच पर एक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार युवती रविवार को अपने एक पुरुष मित्र के साथ राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गोपालपुर बीच पर गई थी. इस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया. आरोपियों ने कथित तौर पर उसके दोस्त को बांध दिया और फिर बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता ने सोमवार को पुलिस से मदद मांगी और आरोपियों के खिलाफ गोपालपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया.  पुलिस ने पूछताछ के लिए सात लोगों को हिरासत में लिया है. इस इलाके में दूर-दूर से पर्यटक आते हैं और यह राज्य के प्रसिद्ध बीच रिसॉर्ट शहरों में से एक है.

शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप

दूसरी और उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके में एक कंपनी में काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने कथित तौर पर पांच साल तक उसका बलात्कार किया. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान आकाश लाल के तौर पर की गई है.

थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे पांच वर्षों तक पत्नी के रूप में रखा, लेकिन शादी करने से आरोपी ने इनकार कर दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Featured Video Of The Day
मिशन: ज़ीरो डेंगू डेथ्स, डरे नहीं, लक्षण पहचानें, जान बचाएं | Dengue Symptoms | Dengue Treatment
Topics mentioned in this article