दिल्ली के 'मजनू का टीला' इलाके से जासूसी के शक में एक चीनी महिला गिरफ्तार

दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से पुलिस ने एक चीनी महिला नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि महिला भारत में जासूसी के लिए आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से पुलिस ने एक चीनी महिला नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि महिला भारत में जासूसी के लिए आई थी. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की तरफ से यह कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार, महिला नेपाल की नागरिक बनकर बौद्ध भिक्षु की वेशभूषा में रह रही थी. आरोपी महिला का नाम  Cai Ruo है.
महिला के पास नागरिकता के जो दस्तावेज मिले, उसमें उसने अपना नाम  Dolma Lama लिखवाया हुआ था और उसका पता काठमांडू का लिखा हुआ है.

एफआरआरओ से जांच कराई गई तो पता चला कि महिला चीनी नागरिक है. 2019 में चाईनीज़ पासपोर्ट पर भारत आई थी. महिला ने पूछताछ में बताया कि उसे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मारने की फिराक में थे. महिला इंग्लिश ,चीनी और नेपाली भाषा जानती है. महिला को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 

क्राइम रिपोर्ट: मोहाली में पुलिस हेडक्वार्टर पर RPG अटैक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
India Afghanistan Relations: Tax माफ करना... भारत-अफगान रिश्तों पर बोले Amir Khan Muttaqi
Topics mentioned in this article