युवक के पेट से निकले कोकीन के 91 कैप्सूल, कुछ दिन पहले IGI एयरपोर्ट से पकड़ा गया था यात्री

इस साल कस्टम विभाग ने ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईजीआई एयरपोर्ट पर 24 मौकों पर ड्रग्स बरामद किया और 32 लोग गिरफ्तार किए गए. पकड़े गए कुल नशीले पदार्थो की कीमत 845 करोड़ रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IGI एयरपोर्ट पर कोकीन की ये दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है. इससे पहले 9 दिसंबर को महिला को गिरफ्तार किया गया था
नई दिल्ली:

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से युगांडा से आये एक यात्री को संदिग्ध पाये जाने पर पकड़ा गया. कुछ दिन बाद उसके पेट से कोकीन 91 कैप्सूल निकले, जिनका वजन करीब 1 किलोग्राम है. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिन पहले एक शख्स आईजीआई एयरपोर्ट उतरा, जब वो ग्रीन चैनल से उतरा तो उसकी गतिविधि संदिग्ध पायी गयी. जब उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो युगांडा से आया है और उसके पेट में कैप्सूल हैं. 

इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह 3 साल की जांच के बाद लंदन से प्रत्यर्पित

इसके बाद कस्टम के अधिकारी उसे आरएमएल अस्पताल ले गए जहां उसे कई दिन तक इंजेक्शन दिये गए. उसके बाद कई दिन की प्रक्रिया के बाद उसके पेट से 91 कैप्सूल निकले, जिनका वजन करीब 1 किलोग्राम था. इन सभी कैप्सूल में कोकीन का पाउडर पाया था, जो आरोपी दिल्ली में किसी को सप्लाई करने आया था. 

दुबई से 14 करोड़ रुपये की हेरोइन लेकर चली महिला दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, ऐसे हत्थे चढ़ी
बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट कोकीन की ये दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है. इससे पहले 9 दिसंबर को 2838 ग्राम कोकीन के साथ एक नाइजीरियन महिला को गिरफ्तार किया गया था, जो लागोस से दुबई होते हुए भारत आई थी. इस साल कस्टम विभाग ने ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईजीआई एयरपोर्ट पर 24 मौकों पर ड्रग्स बरामद किया और 32 लोग गिरफ्तार किए गए. पकड़े गए कुल नशीले पदार्थो की कीमत 845 करोड़ रुपये है.

मुंबई एयरपोर्ट पर कॉफी फ्लास्क से निकला सोना

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article