बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले में बुधवार रात अमृत मंडल उर्फ सम्राट की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई अमृत मंडल पांगशा उपजिले के होसेनडांगा गांव का रहने वाला था और लोकल ग्रुप सम्राट वाहिनी का नेता था इससे पहले 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास को पीट-पीटकर मार दिया था और पेड़ से बांधकर जला दिया था