स्पाइसजेट के 90 पायलट को Boeing 737 Max प्लेन उड़ाने से रोका गया, जानें फैसले के पीछे की वजह

27 महीने की अवधि के बाद मैक्स विमानों पर से प्रतिबंध हटाने के लिए डीजीसीए की शर्तों में सिम्युलेटर पर उचित पायलट प्रशिक्षण भी शामिल था. स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने आज पुष्टि करते हुए बताया कि डीजीसीए ने एयरलाइन के 90 पायलटों को मैक्स विमान उड़ाने से प्रतिबंधित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
स्पाइसजेट के 90 पायलटों पर पाबंदी
नई दिल्ली:

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने 90 स्पाइसजेट पायलटों को बोइंग 737 मैक्स उड़ाने से रोक दिया है. दरअसल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने सिम्युलेटर ट्रेनिंग में खामियों का पता लगाने के बाद ये फैसला किया. डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने एक बयान में कहा, "फिलहाल, हमने इन सभी पायलटों को मैक्स उड़ाने से रोक दिया है और उन्हें विमान को उड़ाने के लिए सफलतापूर्वक फिर से प्रशिक्षण लेना होगा."

इसके साथ  ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई इसका पालन नहीं करेगा तो फिर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैक्स सिम्युलेटर पर पायलटों को उचित तरीके से फिर से प्रशिक्षण लेना होगा. बोइंग 737 मैक्स विमानों को भारत में DGCA द्वारा 13 मार्च, 2019 को अदीस अबाबा के पास इथियोपियाई एयरलाइंस 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद खड़ा किया गया था, जिसमें चार भारतीयों सहित 157 लोग मारे गए थे.

इन विमानों पर से प्रतिबंध पिछले साल अगस्त में हटा लिया गया था, जब डीजीसीए अमेरिका स्थित विमान निर्माता बोइंग के विमान में आवश्यक सॉफ्टवेयर सुधारों से संतुष्ट था. 27 महीने की अवधि के बाद मैक्स विमानों पर से प्रतिबंध हटाने के लिए डीजीसीए की शर्तों में सिम्युलेटर पर उचित पायलट प्रशिक्षण भी शामिल था. स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने आज पुष्टि की कि डीजीसीए ने एयरलाइन के 90 पायलटों को मैक्स विमान उड़ाने से प्रतिबंधित कर दिया है.

ये भी पढ़ें: जलियांवाला बाग नरसंहार के 103 साल हुए पूरे, पीएम मोदी ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

स्पाइसजेट के पास बोइंग 737 मैक्स पर प्रशिक्षित 650 पायलट हैं. प्रवक्ता ने कहा, "यह प्रतिबंध मैक्स विमान के संचालन को प्रभावित नहीं करता है. स्पाइसजेट वर्तमान में 11 मैक्स विमान संचालित करता है और इन विमानों को संचालित करने के लिए लगभग 144 पायलटों की जरूरत है.""मैक्स पर 650 प्रशिक्षित पायलटों में से 560 अभी भी उपलब्ध हैं, जो वर्तमान आवश्यकता से बहुत अधिक है." स्पाइसजेट एकमात्र भारतीय एयरलाइन है जिसके बेड़े में मैक्स विमान है.

VIDEO: गुड मॉर्निंग इंडिया: खरगोन हिंसा के बाद प्रशासन की सख्‍ती, दंगा आरोपियों के घरों पर चला बुलडोज़र

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द