देश के 80 प्रतिशत स्कूल टीचर और स्टाॅफ को लगी कोरोना वैक्सीन की कम से कम पहली डोज: शिक्षा मंत्रालय

अब तक देश के 80 प्रतिशत स्कूल टीचर और स्टाॅफ ने पहली या दोनों डोज ले रखी है. देश के शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) ने यह जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिक्षा मंत्रालय का 'गूगल ट्रैकर' टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाॅफ के टीकाकरण को ट्रैक करेगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 (Covid-19) पाबंदियों के कम होने के बाद से कई राज्यों में धीरे-धीरे स्कूल खुल रहे हैं. ऐसे में अब तक देश के 80 प्रतिशत स्कूल टीचर और स्टाॅफ ने कोरोना से बचाव के लिए पहली या दोनों डोज लगवा ली है. देश के शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) ने यह जानकारी दी है. शिक्षा मंत्रालय का 'गूगल ट्रैकर' टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाॅफ के टीकाकरण (Vaccination) को ट्रैक करेगा. देश में अब तक 20 राज्यों में स्कूल खोले जा चुके हैं. 

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, राज्य सप्ताह में दो बार गूगल ट्रैकर को अपडेट करेंगे, जिससे शिक्षकों और स्टाॅफ के टीकाकरण की स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकेगा. 

शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षकों और स्टाॅफ की जानकारी के साथ ही यह भी बताने के लिए कहा था कि पहली और दूसरी डोज कितनों ने ली है. राज्यों से जिला स्तर पर स्कूल स्टाॅफ के टीकाकरण को ट्रैक करने के लिए कहा गया है. 

शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि राज्यों की कोशिश हो कि सितंबर में शिक्षक समेत सभी स्टाॅफ को वैक्सीन की पहली डोज लग जाए. जिनको पहली डोज लग चुकी है उनके लिए दूसरी डोज की पहल की जाए. 

- - ये भी पढ़ें - -
* भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 3.7 फीसदी की कमी
* स्कूल खुलने के बाद बच्चों को पता ही नहीं कि वो किस स्कूल में और किस क्लास में पढ़ते हैं, देखें वायरल मीम्स
* कोरोना के बेहद संक्रामक वेरिएन्ट C.1.2 की वजह से मुंबई एयरपोर्ट ने बदले नियम

Featured Video Of The Day
SIR Voter List: Lalu Yadav के गोपालगंज में 15% Voter हटे, Nitish के नालंदा में सबसे कम 5.9% कटौती
Topics mentioned in this article