बनेगा एक और नया रिकॉर्ड : एक साथ 8 जजों को पदोन्नत कर HC चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश

4 सितबंर को सीजेआई ने कहा था कि उच्‍च न्‍यायपालिका में रिक्त्तियों को तत्‍परता से भरने का उनका प्रयास रहा है. उन्‍होंने कहा था किसामूहिक प्रयासों के कारण शीर्ष कोर्ट में रिक्तियों की संख्‍या केवल एक रह गई है.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

न्‍यायपालिका में वैकेंसी को भरने के नए रिकॉर्ड के तौर पर सीजेआई एनवी रमना की अगुवाई वाले सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्‍यीय कॉलेजियम ने एक बार में आठ जजों की विभिन्‍न हाइकोर्ट्स के चीफ जस्टिस के तौर पर अनुशंसा की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.  उम्‍मीद है कि कॉलेजियम अपनी यह सिफारिश जल्‍द ही केंद्र सरकार के पांस भेजेगा. गौरतलब है कि इससे पहले 4 सितबंर को सीजेआई ने कहा था कि उच्‍च न्‍यायपालिका में रिक्त्तियों को तत्‍परता से भरने का उनका प्रयास रहा है. उन्‍होंने कहा था किसामूहिक प्रयासों के कारण शीर्ष कोर्ट में रिक्तियों की संख्‍या केवल एक रह गई है.  तीन सदस्‍यीय कॉलेजियम में सीजेआई रमना के अलावा जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एएम खानविलकर शामिल हैं.  आठ पदोन्‍नतियों के साथ पांच मौजूद चीफ जस्टिसों और 28 हाईकोर्ट जजों का ट्रांसफर किया जाएगा.इससे पहले 4 सितंबर को तीनसदस्‍यीय SC कॉलेजियम ने एक बार में 12 हाईकोर्ट के जज के रूप में एक बार में 68 नामों की सिफारिश की थी. 

इन आठ जजों की विभिन्‍न हाईकोर्ट्स में चीफ जस्टिस के तौर पर संस्‍तुति की गई 

1) जस्टिस राजेश बिंदाल, फिलहाल कलकत्‍ता हाईकोर्ट मेंकार्यकारी चीफ जस्टिस 

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश

2) जस्टिस प्रकाश श्रीवास्‍तव, फिलहाल मध्‍य प्रदेश  हाईकोर्ट में जज 
कलकत्‍ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश

3) जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा, फिलहाल छत्‍तीसगढ़  हाईकोर्ट में जज
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश

Advertisement

4) जस्टिस रितु राज अवस्‍थी, फिलहाल इलाहाबाद  हाईकोर्ट में जज
कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश

Advertisement

5)जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, फिलहाल कर्नाटक हाईकोर्ट में जज
तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश

6) जस्टिस रंजीत वी मोरे,  फिलहाल मेघालय  हाईकोर्ट में जज
मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश

Advertisement

7) जस्टिस अरविंद कुमार,  फिलहाल कर्नाटक हाईकोर्ट में जज
गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश

8) जस्टिस आरवी मलीमथ (Justice R. V. Malimath), इस समय कर्नाटक हाईकोर्ट में जज
मध्‍य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश

Advertisement


इन हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का ट्रांसफर किया जाएगा  
जस्टिस अकील कुरैशी (त्रिपुरा से राजस्‍थान)
जस्टिस अरुप कुमार गोस्‍वामी (आंध्र प्रदेश से छत्‍तीसगढ़)
जस्टिस मो. रफीक (मध्‍य प्रदेश से हिमाचल)
जस्टिसइंद्रजीत मोहंती (राजस्‍थान से त्रिपुरा)
जस्टिस बिश्‍वनाथ  सोमादर मेघालय से सिक्‍किम)
 

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा
Topics mentioned in this article