ED ने अवैध खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत पंजाब के कई जिलों में बड़ी कार्रवाई की है. ED ने 44 संपत्तियां जब्त की हैं, जिनमें 85 एकड़ से अधिक कृषि भूमि शामिल है. इनकी अनुमानित कीमत 30 करोड़ है. जांच में पाया गया कि अवैध खनन से 300 करोड़ की कमाई हुई, जिसमें मक्कड़ परिवार को बड़ा हिस्सा मिला है.