5 minutes ago

देश में आज 76वें संविधान दिवस मनाया जा रहा है. यह दिन जो 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाने की याद दिलाता है. यह दिन डॉ. भीमराव आंबेडकर और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है, जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के सिद्धांतों पर आधारित है. इसके अलावा कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच टकराव ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. नीचे पढ़ें आज के प्रमुख अपडेट्स...

Nov 26, 2025 08:56 (IST)

बिहार चुनाव में जीत के बाद नड्डा के आवास पर डिनर आज

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार इतिहास रचा है. अब इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इन नेताओं के सम्मान में आज दिल्ली में एक भव्य डिनर का आयोजन किया है. इस डिनर में “स्पेशल 45” के सभी सदस्य शामिल होंगे. वे अपने अनुभव साझा करेंगे, जिससे पार्टी को आने वाले पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम जैसे राज्यों के चुनावों के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलेगी. संभावना है कि बिहार का यह सफल मॉडल अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा. 

Nov 26, 2025 08:08 (IST)

26/11 हमले की 17वीं बरसी आज

आज 26 नवंबर को देश 2008 के उन काले दिनों की 17वीं बरसी मना रहा है, जब पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई को निशाना बनाया. चार दिनों तक चले इस खौफनाक हमले में 166 निर्दोष लोग शहीद हुए, जिनमें 20 विदेशी नागरिक भी शामिल थे. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (CST), ताज होटल, ओबरॉय-ट्राइडेंट होटल, नरीमन हाउस और लोबा जैसे इलाकों में अंधाधुंध गोलीबारी और बम विस्फोटों ने पूरे देश को झकझोर दिया. आज गेटवे ऑफ इंडिया पर श्रद्धांजलि सभा हो रही है, जहां राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) 'नेवर एवर' थीम के तहत शहीदों को याद कर रहा है.

Nov 26, 2025 08:06 (IST)

देश मना रहा 76वां संविधान दिवस

26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकृत किया, जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ. 2015 से यह दिन आधिकारिक रूप से 'संविधान दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है. संविधान सभा में 299 सदस्य थे, जिन्होंने 2 वर्ष, 11 माह और 18 दिनों में विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान तैयार किया.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Ram Mandir Dhwajarohan पर SP प्रवक्ता ने खेला 'दलित कार्ड', देखिए फिर क्या हुआ?